Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 12:58 PM (IST)

    देहरादून में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बाद में शादी से मुकरने पर नाबालिग के स्वजनों ने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया है। बाद में शादी से मुकरने पर नाबालिग के स्वजनों ने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसआइ दीपक रावत के अनुसार रेस कोर्स क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में एक औरत रहती थी। उसके साथ उसका भतीजा अरुण निवासी किनावा वाहिदपुर माफी, कासगंज, उप्र भी रहता था, जो रायपुर स्थित एक दुकान में काम करता है। महिला ने बताया कि आरोपित ने उनकी 16 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना के कुछ समय बाद इस संबंधी अपने स्वजनों को बताया।

    एसएसआइ ने बताया कि नाबालिग की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित अपनी बुआ के साथ किराये पर रहता था, जो कि कुछ समय पहले यहां से चले गए। आरोपित की तलाश के लिए टीम भेजी गई है।

    मसूरी के कुलड़ी बाजार में आपसी कहासुनी में पर्यटक को चाकू मारा

    मसूरी के कुलड़ी बाजार स्थित चाय की दुकान में परिवार के साथ चाय पीने के बाद भुगतान को लेकर हुई बहस के बाद पर्यटक दुकानदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, ओल्ड सर्वे रोड देहरादून निवासी इस्मनजीत सिंह मंगलवार शाम को कुलड़ी बाजार में चाय की दुकान सुट्टा बार में अपने पिता, माता व पत्नी के साथ चाय पीने बैठे थे। चाय पीने के बाद उनकी भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस पर दुकान का कर्मचारी राहुल बाहर आ गया और इस्मनजीत पर हमला कर दिया। पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया।

    यह भी पढ़ें:- रुड़की: किशोरी से एक युवक ने छेड़छाड़; स्‍वजन ने आरोपित युवक को पीटा

    comedy show banner
    comedy show banner