रुड़की: किशोरी से एक युवक ने छेड़छाड़; स्वजन ने आरोपित युवक को पीटा
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र दुकान से सामान लेकर लौट रही किशोरी से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इसी बीच किशोरी के स्वजन भी वहां पहुंच गए और उन्होंने आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

संवाद सहयोगी, रुड़की। दुकान से सामान लेकर लौट रही किशोरी से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इसी बीच किशोरी के स्वजन वहां आ गए। उन्होंने आरोपित युवक को पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी सोमवार की शाम को एक दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। रास्ते में एक युवक किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। यही नहीं उसके पीछे-पीछे जाने लगा। इसी बीच अचानक ही किशोरी के स्वजन वहां आ गए। उन्होंने आरोपित युवक को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की। बाद में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बुला लिया। युवक की पूरी हरकतें स्वजनों व किशोरी ने पुलिस को बताई। पुलिस आरोपित युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई।
इस संबंध में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित का चालान कर दिया गया है। आरोपित युवक का नाम सौरभ निवासी उदलहेड़ी मंगलौर है।
52 शराब के पव्वों के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब के 52 पव्वों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि कांस्टेबल बबलू कुमार और देवेश ने चेकिंग के दौरान पिंकी उर्फ राजेंद्र कुमार निवासी पाडली गुज्जर को चेकिंग में 52 देसी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित का चालान कर दिया गया है।
---------------
दुकान के बाहर रखी कुर्सी को महिला ने फेंका, दुकानदार ने दी तहरीर
रुड़की में दुकान के बाहर रखी कुर्सी को एक महिला ने सड़क पर फेंक दिया। दुकानदार का आरोप है कि महिला उसके साथ अभद्रता भी की। पीड़ित दुकानदार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के समीप एक व्यक्ति की दुकान है। व्यक्ति ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी दुकान के बाहर कुर्सी रखी हुई थी। उसी दौरान समीप की निवासी एक महिला ने उसकी कुर्सी को उठाकर सड़क की ओर फेंक दिया। जब उसने महिला की इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसे काफी बुराभला कहा। कोतवाली रुड़की के एसएसआइ दीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस संबंध में कुछ व्यक्तियों का कहना है कि दुकानदार दुकान के बाहर कुर्सी रखकर अतिक्रमण करता है। जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होती है। इसी के चलते महिला यह उसकी कुर्सी को वहां से हटाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।