Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Womens Senior ODI Trophy: अभ्यास मैच खलने दून आएंगी हिमाचल और दिल्ली की टीमें

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 12:45 PM (IST)

    महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी को लेकर सभी राज्य संघ अपनी टीमों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में जुट गई हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी अभ्यास के लिए उत्तराखंड आ रही हैं। शुक्रवार से खिलाडिय़ों का दून पहुंचना शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    अभ्यास मैच खलने दून आएंगी हिमाचल और दिल्ली की टीमें।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आगामी महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी को लेकर सभी राज्य संघ अपनी टीमों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में जुट गई हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी अभ्यास के लिए उत्तराखंड आ रही हैं। शुक्रवार से खिलाड़ियों का दून पहुंचना शुरू हो जाएगा। यहां उत्तराखंड, हिमाचल व दिल्ली की टीमों के बीच त्रिकोणीय शृंखला खेली जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने घरेलू सत्र में महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी के आयोजन को हरी झंडी दी है। इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला टीमें अभ्यास के लिए देहरादून आ रही हैं। यहां करीब सप्ताह भर के लिए टीमों का कैंप चलेगा। मेहमान खिलाड़ियों के रहने के लिए होटल व कैंप के लिए क्रिकेट मैदानों पर चर्चा चल रही है।

    नागेश ट्रॉफी के लिए प्रदेश की ब्लाइंड क्रिकेट टीम हुई रवाना

    बेंगलरु में आठ फरवरी से शुरू होने जा रही नागेश ट्रॉफी के तीसरे संस्करण के लिए उत्तराखंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी रवाना हो गई है। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में 26 जनवरी से आयोजित शिविर के आधार पर 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि प्रदेशभर से कुल 22 खिलाड़ियों ने शिविर में हिस्सा लिया था। इस बार टीम में अनुभवी खिलाड़ी आशीष सिंह नेगी की वापसी हुई है। साथ ही कप्तान अमनदीप आर्य भी हैं। टीम के साथ बतौर मैनेजर नितिन को शामिल किया गया है। ट्रॉफी में 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जो चार समूहों में विभाजित हैं।

    ये हैं टीम में शामिल 

    सोवेंदर भंडारी, अनूप सिंह, मो. मिराज, सागर सिंह, शिवम सिंह नेगी, अमनदीप आर्य, आशीष नेगी, शोभित ध्यानी, मोहित कंडवाल, गंभीर सिंह चौहान, सोहित नाथ, दीपक रावत, बिलाल, सत्यम। 

    यह भी पढ़ें- ओल्ड वारियर्स क्रिकेट कप-2021 : स्पोर्ट्स फिट और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच