ओल्ड वारियर्स क्रिकेट कप-2021 : स्पोर्ट्स फिट और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच
ओल्ड वारियर्स क्रिकेट कप-2021 में स्पोर्ट्स फिट ने दून टाइगर्स हीरोज को छह विकेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने दून राइडर्स को हराया। पंडितवाड़ी स्थित आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को दून टाइगर्स हीरोज व स्पोर्ट्स फिट के बीच पहला मैच खेला गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। ओल्ड वारियर्स क्रिकेट कप-2021 में स्पोर्ट्स फिट ने दून टाइगर्स हीरोज को छह विकेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी (एचसीए) ने दून राइडर्स को 11 रन से हराया।
पंडितवाड़ी स्थित आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को दून टाइगर्स हीरोज व स्पोर्ट्स फिट के बीच पहला मैच खेला गया। दून टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। विनीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 64, सतेंद्र ने 33 रन बनाए, जबकि अमित नेगी ने नाबाद 21 रन बनाए। स्पोर्ट्स फिट के लिए सौरभ ने दो विकेट चटकाए। जवाब में स्पोर्ट्स फिट ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिमन्यु ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। इसके अलावा विक्की ने 26 व नरेंद्र ने 38 रन बनाए।
दून टाइगर्स हीरोज के राहुल रावत ने तीन विकेट हासिल किए। अभिमन्यु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 153 रन बनाए। विजय सिंह ने 75, बॉबी भंडारी ने 14 व वैभव ने नाबाद 20 रन बनाए। दून राइडर्स के राकेश जोशी ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून राइडर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।
दीपक ने 72 व अमित रावत ने 47 रन का योगदान दिया। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के लिए विजय सिंह ने तीन व अमरीश तोमर ने दो विकेट झटके। विजय सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें-रोमांचक मुकाबले में केवाइसी विजयी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।