Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक मुकाबले में केवाइसी विजयी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:02 AM (IST)

    योग नगरी स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से आयोजित राज्य आंदोलनकारी स्व. संजीव कुमार शर्मा स्मृति प्रथम 9ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में केवाइसी संप्रदाय व रायवाला की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। योग नगरी स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से आयोजित राज्य आंदोलनकारी स्व. संजीव कुमार शर्मा स्मृति प्रथम 9ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में केवाइसी संप्रदाय व रायवाला की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    Hero Image
    रोमांचक मुकाबले में केवाइसी विजयी

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : योग नगरी स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से आयोजित राज्य आंदोलनकारी स्व. संजीव कुमार शर्मा स्मृति प्रथम 9ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में केवाइसी, संप्रदाय व रायवाला की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के पांचवें दिन पहला मुकाबला गुरुकुल फुटबॉल क्लब और केवाईसी के बीच खेला गया। पहले दो हाफ में दोनों टीमों के बीच एक-एक गोल से टाई हुआ, उसके बाद रोमांचक मुकाबले में गुरुकुल ने केवाइसी को 5-4 से पराजित किया। वहीं दूसरा मुकाबला संप्रदाय फुटबाल क्लब और ओआइएमटी के बीच खेला गया। संप्रदाय फुटबॉल क्लब ने ओआइएमटी को 7-1 से पराजित किया। टीम की ओर से शाहिल ने पांच, शुभम और नमन ने एक-एक गोल मारा। तीसरा मुकाबला रायवाला फुटबॉल क्लब और कालेकीढाल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रायवाला ने कालेकीढाल को 3-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। रायवाला की ओर से मोहित ने दो और अभिषेक ने एक गोल किया। मुकाबलों में मुख्य रेफरी की भूमिका शिवम भारद्वाज और सहयोगी रेफरी की भूमिका अंकुर कश्यप और हिमांशु जाटव ने निभाई। इससे पूर्व आज के मुकाबलों को उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, समाजसेवी देवदत्त शर्मा, एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, भाजपा मंडल मंत्री भूपेंद्र राणा, भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, छात्रसंघ महासचिव दीपक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।