Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दो दिन पहले बदला युवती का मन, नए को छोड़ पुराने प्रेमी संग फरार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 06:05 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवती शादी के दो दिन पहले प्रेमी संग फरार हो गए। इससे घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी के दो दिन पहले बदला युवती का मन, नए को छोड़ पुराने प्रेमी संग फरार

    रुड़की, [जेएनएन]: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के एक कॉलोनी से एक युवती शादी से दो दिन पहले ही फरार हो गई। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के एक कॉलोनी में पांच फरवरी को एक युवती की बरात सहारनपुर से आनी थी। शादी के कार्ड वितरित हो चुके है। सभी सामान की खरीदारी कर चुके है। इसके अलावा बरात के स्वागत की भी तैयारियां चल रही थी। बताया जाता है कि युवती इस शादी से नाखुश थी।

    उसका पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार की सुबह युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गये। सारी तैयारियां धरी रह गई। उन्होंने युवक के परिजनों से भी संपर्क साधा, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसी बीच परिजन कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।

    यह भी पढ़ें: घर से ट्यूशन को निकली छात्रा बैठ गई देहरादून की बस में, फिर...

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में एक युवक अनूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश में पुलिस की एक टीम को लगाया है। युवती का फोन नंबर भी बंद आ रहा है। युवक के परिजनों से भी उसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: विवाहिता नगदी और गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार