Uttarakhand Crime: नशेड़ी बेटे ने मां की जलाकर की हत्या, पिता शिकायत लेकर पहुंचा पुलिस के पास
देहरादून के हरबर्टपुर में एक महिला की जलकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। महिला के पति ने अपने नशेड़ी बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, विकासनगर। हरबर्टपुर के रामबाग में घर में जलने से महिला की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला के पति ने नशेड़ी बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपित लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
शनिवार को विकासनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रामबाग के वार्ड पांच में एक घर से धुंआ उठ रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो घर में 51-वर्षीय सुरेशो देवी उर्फ वंदना का शव मिला, जो 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका था। घर में सिर्फ बेड और उसके आसपास रखे सोफे ही जले थे।
मामले में रविवार को सुरेशो के पति संजय सिंह राणा ने तहरीर देकर बताया कि जिस समय घटना हुई, तब घर में पुत्र मनमोहन सिंह राणा भी था। जो घटना के बाद से लापता है और उसकी बाइक भी घर में नहीं है। संजय आसन बैराज में सिक्योरिटी गार्ड हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे।
दोपहर करीब 12:45 बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घर से धुंआ उठने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने पत्नी को फोन किया, लेकिन फोन स्विच आफ था। वह आनन-फानन घर पहुंचे तो ड्राइंग रूम में आग लगी हुई थी और सुरेशो देवी की जलने से मौत हो चुकी थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा मनमोहन नशे का आदी है। इसके चलते आए दिन उसका अपनी मां से रुपयों को लेकर झगड़ा होता था। उन्होंने शक जताया कि मनमोहन ने ही सुरेशो देवी की हत्या की है। कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि घटनास्थल और वहां मिले साक्ष्यों को देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।