दुष्कर्म के आरोपित तांत्रिक के खिलाफ युवती ने दी तहरीर, जानिए पूरा मामला
बीते कुछ दिनों पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल गए तांत्रिक के खिलाफ एक और युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। नाबालिग के मामले में जेल गए तांत्रिक के खिलाफ युवती ने हिम्मत जुटाया और पुलिस डाकपत्थर पुलिस चौकी में तहरीर दी।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: बीते कुछ दिनों पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल गए तांत्रिक के खिलाफ एक और युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। नाबालिग के मामले में जेल गए तांत्रिक के खिलाफ युवती ने हिम्मत जुटाया और पुलिस डाकपत्थर पुलिस चौकी में तहरीर दी। युवती ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक ने उसकी बीमारी दूर करने के बहाने उसके साथ भी छेड़छाड़ की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले डाकपत्थर चौकी में एक महिला ने दी तहरीर में कहा था कि उसकी बीमार नाबालिग पुत्री के इलाज के नाम पर आरोपित तांत्रिक नरेंद्र तोमर पुत्र करतार सिंह निवासी पपडिय़ान ने दुष्कर्म किया और नाबालिग के गर्भवती होने पर उसको दवा देकर गर्भपात भी करा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित नरेंद्र तोमर को जेल भेज दिया था। बुधवार को इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब एक और युवती ने डाकपत्थर चौकी में तहरीर दी। तहरीर में युवती ने कहा है कि उसकी 16 अक्टूबर 2019 से तबियत खराब चल रही थी। सरदर्द, बुखार व बदन दर्द की शिकायत दूर कराने के लिए वह झाडफ़ूंक करने वाले नरेंद्र तोमर के पास गई थी। 17 अक्टूबर 20 को वह अपनी बहन के साथ नरेंद्र के घर पहुंची। उस समय नरेंद्र ने उसके ऊपर भूतप्रेत का साया बताते हुए अरवी, गेहूं, चावल के दाने, सफेद धागा देकर रात को दस बजे खाले पर आने को कहा। युवती का आरोप है कि खाले में पहुंचकर तंत्र विद्या शुरू कर उसने एक सफेद धागा, उस पर लपेटा और चावल व गेहूं के दाने उस पर फेंके। इसके बाद तांत्रिक नरेंद्र तोमर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसका विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: मसूरी नगर पालिका परिषद की भूमि कब्जाने पर चार के खिलाफ केस
जिसके बाद आरोपित बाइक से चला गया। युवती ने तहरीर में कहा कि उसके संज्ञान में आया कि आरोपित ने उसकी एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ भी दुष्कर्म किया, तो महसूस हुआ कि तंत्र की आड़ में वह कई युवतियों के साथ इस तरह का कृत्य कर चुका है। युवती ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।