देहरादून के वसंत विहार में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने किया ये दावा
वसंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पति का कहना है कि उसने फांसी लगाई है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है। रिपोर्ट आने के बाद मौके के असल कारणों का पता लग सकेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। वसंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पति का कहना है कि उसने फांसी लगाई है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है। रिपोर्ट आने के बाद मौके के असल कारणों का पता लग सकेगा।
वसंत विहार थाने के एसएसआइ नवनीत भंडारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे कोरोनेशन अस्पताल से एक महिला की मृत्यु की सूचना मिली थी। मृतक महिला की पहचान सोनिया शर्मा निवासी कांवली गार्डन, बल्लुपुर के रूप में हुई है। मृतका के घर जाकर जांच की गई तो उसके पति संजीव शर्मा ने बताया कि सोनिया ने सुबह ही फांसी लगाई थी, जिसे वह खुद उतारकर कोरोनेशन अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर सुनकर उसके स्वजन भी देहरादून पहुंच गए हैं। दिल्ली निवासी भूपराज शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी सोनिया की शादी दो साल पहले संजीव शर्मा के साथ हुई थी। संजीव शर्मा किसी कंपनी में नौकरी करता है। उनका चार महीने का एक बेटा भी है। एसएसआइ ने बताया कि मृतका के स्वजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कचहरी परिसर से स्कूटी चोरी
लक्खीबाग वाल्मीकि बस्ती निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह निजी काम से कचहरी गए थे। उन्होंने कचहरी परिसर में स्कूटी पार्क कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह लौटे तो स्कूटी गायब थी। स्कूटी की डिक्की में 10 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र और आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज रखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।