Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी में मोबाइल छोड़कर जाते हैं तो हो जाइए सावधान, दून में सक्रिय है वाहनों से मोबाइल चुराने वाला गिरोह

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:53 AM (IST)

    राजधानी में इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह का एक सदस्य वाहन चालकों को किसी तरह बातों में उलझा लेता है वहीं दूसरा व्यक्ति वाहन से मोबाइल उठाकर फरार हो जाता है। नगर कोतवाली क्षेत्र में ही इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    गाड़ी में मोबाइल छोड़कर जाते हैं तो हो जाइए सावधान।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी में इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह का एक सदस्य वाहन चालकों को किसी तरह बातों में उलझा लेता है, वहीं दूसरा व्यक्ति वाहन से मोबाइल उठाकर फरार हो जाता है। नगर कोतवाली क्षेत्र में ही इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने मोबाइल चोरी की दो वारदात को पुलिस चौकी के सामने ही अंजाम दिया। गिरोह के दो सदस्य बाइक पर सवार होकर पहले वाहन में मोबाइल की रेकी करते हैं। खासकर चौराहों पर लालबत्ती होने पर वह वाहन के अंदर झांक लेते हैं कि मोबाइल कहां पर रखा हुआ है। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर वह वाहन को रुकवाते हैं और कहते हैं कि उनके वाहन को साइड मारी गई है। इनमें से एक शातिर वाहन चालक से बहस करने लगता है, तब तक दूसरा शातिर मोबाइल उठा लेता है और दोनों बाइक से फरार हो जाते हैं। 

    12 फरवरी को इसी तरह बल्लीवाला चौक निवासी सचिन अग्रवाल के वाहन से मोबाइल चुरा लिया। पुलिस को दी तहरीर में सचिन ने बताया कि वह अपनी दुकान से बल्लीवाला चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भूसा स्टोर के पास दो व्यक्तियों ने गाड़ी रुकवा दी और बातचीत करने लगे। मौका पाकर एक शातिर ने बगल वाली सीट से उनका मोबाइल उठा लिया और दोनों फरार हो गए। 

    उधर, छह जनवरी की शाम को अधिवक्ता शीना मेहता की कार से दो युवकों ने लक्खीबाग के पास से मोबाइल चोरी कर लिया था। वहीं सात जनवरी को धारा चौकी के पास अज्ञात वाहन चालकों ने केहरी प्रेमनगर निवासी एमके कान्याल के वाहन से मोबाइल चोरी कर लिया था।

    एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि वाहनों से मोबाइल चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। इन मामलों में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

    मोबाइल चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

    नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन से मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। जिसकी मदद से शनिवार को पंजाब भूसा स्टोर से मातावाला बाग को जाने वाले मार्ग से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। आरोपित की पहचान आसिफ  निवासी जलीकोटी पुरवा अहमदनगर, दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई मोबाइल चोरी किए हैं। 

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चुराया, चोरों की तलाश शुरू

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें