Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश: दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चुराया, चोरों की तलाश शुरू

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 08:35 AM (IST)

    देहरादून के प्रेमनगर बाजार डोईवाला में चोरों ने बीती शनिवार रात एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चुराया।

    जागरण संवाददाता, डोईवाला(देहरादून)। देहरादून के प्रेमनगर बाजार डोईवाला में चोरों ने बीती शनिवार रात एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सभासद अनिल चौहान का प्रेमनगर बाजार डोईवाला में जनरल स्टोर है। वहां शनिवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार प्रात चार बजे उन्हें दुकान में चोरी होने का पता चला। वह मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोरों ने गल्ले से पांच हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने इसकी सूचना डोईवाला कोतवाली में दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। चोरों की तलाश में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज ले रही है। जिससे चोरों का जल्द पकड़ा जा सके। 

    पहाड़ी से गिरकर महिला घायल

    ऋषिकेश के दोगी पट्टी के तिमली गांव में पहाड़ी से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ग्राम तिमली, दोगी टिहरी गढ़वाल निवासी सीता (26 वर्ष) गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी। जंगल में घास काटते समय सीता का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। साथ की अन्य महिलाओं ने गांव में इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।  

    रिंकू हत्याकांड के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

    दिल्ली में परिषद के कार्यकर्ता रिंकू की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने व्यापार सभा भवन से त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला। वहां पर कार्यकर्ताओं ने रिंकू को श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्व हिंदू परिषद के दीपक तायल और षड्दर्शन साधु समाज के उत्तरखंड प्रदेश महामंत्री महंत कपिल मुनि ने दिल्ली में हुए इस नृशंस की निंदा करते हुए तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इस संबंध में गंभीरता से विचार करना चाहिए। मशाल जुलूस में हेतराम ममगाईं, पंकज शर्मा, हैप्पी सेमवाल, रणवीर सिंह हर्ष गवाड़ी, अंशुल अरोड़ा, अविनाश अग्रवाल, भारत भूषण, दयाशंकर, जबर सिंह, मनीष बिजलवान, आशीष द्रविड़ आदि शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- दून वैली कॉलोनाइजर और बिल्डर कंपनी निदेशक के जाली हस्ताक्षर से बेची जमीन, मुकदमा दर्ज

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें