Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: घास लेने गई महिला पर दो भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 05:56 PM (IST)

    देहरादून के गड़ूल गांव में घास लेने गई एक महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक भालू को दरांती से भगाया, लेकिन दूसरे ने उस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला : पहाड़ भालू के आतंक से जूझ रहा है अब राजधानी के गांव तक भालू की धमक देखी जा रही है। गुरुवार को ग्राम पंचायत गडूल के केमट (सौड़) गांव में खेत में घास लेने गई एक महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हमला होने से महिला घबरा गई, लेकिन उसने हिम्मत कर एक भालू पर दरांती से वार कर उसे दूर भगाया तो दूसरे भालू ने महिला के सिर पर पंजे से वार कर उसे जख्मी कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भाग कर उस तरफ आए। लोगों को आता देख दोनों भालू जंगल की तरफ भाग गए।

    घायल महिला को स्थानीय निवासी धर्मेंद्र रावत व वन बीट अधिकारी विकास घिल्डियाल अपने निजी वाहन से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले गांव के आसपास भालू कभी नजर नहीं आता था। अब भालू आबादी क्षेत्र तक पहुंच रहा है जिससे लोगों में दहशत है।

    गडूल ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र रावत ने बताया कि गांव की निवासी 45 वर्षीय सुशीला भंडारी पत्नी रघुवीर सिंह भंडारी गुरुवार शाम को घर के समीप खेतों में घास लेने के गई थी उसी दौरान यह घटना हुई। थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि केमट (सौड़) गांव जंगल के समीप हैं।

    हालांकि इससे पूर्व कभी आबादी क्षेत्र में भालू की आवाजाही नहीं देखी गई। वर्तमान में गांव के समीप बांज के जंगल में भालू की गतिविधि बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाली मादा भालू है उसके साथ उसका बच्चा भी था। भालू के हमले से महिला की आंख के ऊपर व सिर मे काफी चोट लगी है।

    महिला का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है। ग्राम प्रधान स्वीटी रावत ने वन विभाग से जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं सामने ना आए ।

    उन्होंने बताया कि उनके गांव में भालू के हमले की पहली घटना है । वर्षो पूर्व जंगलों में भालू देखे जाते थे, परंतु अब आबादी क्षेत्र में भालू का आना ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

    एक भालू पर महिला ने दरांती से किया वार , दूसरे ने किया हमला

    खेत में घास लेने गई महिला पर जैसे ही भालू ने हमला किया तो महिला ने हिम्मत दिखाई हुए उस पर दरांती से वार किया। जिससे भालू दूर भाग गया । इससे पहले कि महिला संभल पाती तभी दूसरे भालू ने महिला पर हमला बोल दिया। इससे उसे गहरे जख्म आ गए। यदि समय रहते अन्य ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचते तो यह महिला के जान पर भारी पड़ सकता था।

    अकेली महिला को भालू ने बनाया निशाना

    डोईवाला : खेतों में घास काट रही महिला घटना के समय अकेली थी। परंतु घास लेने के लिए तीन महिलाएं साथ गई थी। जिनमें से दो महिलाएं घास लेकर घटना से करीब 15 मिनट पहले ही वहां से गई थी। महिला जब अकेली खेतों में रह गई तभी भालू ने महिला पर हमला किया।

    यह भी पढ़ें- Bear Attack: चौखुटिया में भालू का हमला, दो महिलाएं घायल; एक की हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भालू और गुलदार का आतंक, बदली स्‍कूलों की टाइमिंग