Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटी पाकर खिले खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों के चेहरे Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 07:38 PM (IST)

    साल 2018 में आयोजित हुए खेल महाकुंभ में बालक अंडर-17 फुटबॉल व बालिका अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष पुरस्कार के तहत सोमवार को स्कूटी वितरित की गईं।

    स्कूटी पाकर खिले खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों के चेहरे Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। लंबे समय स्कूटी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को आखिरकार उनकी जीत का इनाम मिल गया। साल 2018 में युवा कल्याण, शिक्षा, खेल व पंचायत विभाग के समन्वय से आयोजित हुए खेल महाकुंभ में बालक अंडर-17 फुटबॉल व बालिका अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष पुरस्कार के तहत सोमवार को स्कूटी वितरित की गईं। एक समारोह में जिले के स्कूटी विजेताओं को सीएसआर के तहत हीरो मोटरकॉर्प से प्राप्त स्कूटी प्रदान की गई। इसके अलावा जिले के फुटबॉल व कबड्डी खिलाडड़ियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल भी दी गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल महाकुंभ के दूसरे संस्करण में फुटबॉल और कबड्डी में विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को कार और अन्य को स्कूटी देने की योजना थी। कार तो समापन समारोह में दे दी गई थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण विशेष रूप से चुने गए खिलाडिय़ों को स्कूटी नहीं मिल पाई थी। लगभग पांच माह के इंतजार के बाद विजेताओं को उनका विशेष पुरस्कार मिल गया।

    सोमवार को युवा प्रशिक्षण केंद्र आमवाला में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। स्कूटी प्राप्त करने वालों में नमन खंडूड़ी, मयंक शर्माव अनुज चौहान शामिल रहे। कबड्डी के विजेताओं के न आने के कारण उन्हें बाद में स्कूटी प्रदान की जाएगी। स्कूटी मिलने के बाद खिलाडिय़ों के चेहरे खिल उठे।

    इस दौरान बालक फुटबॉल और बालिका कबड्डी के खिलाडिय़ों को साइकिल भी प्रदान की गई। इस मौके पर उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती, गिरीश चंद्र सकलानी, आरएस कैंतुरा, पीसी पांडे, मनोज कापड़ी आदि मौजूद थे। 

    7 अगस्त से शुरू होंगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 

    शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। जनपद देहरादून में सात अगस्त से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 

    सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथि निर्धारित की गई। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रतियोगिता केसंबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक यशवंत चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार, जिला खेल समन्वयक रविंद्र सिंह रावत, सुरेश बिजल्वाण, अजय नैथानी आदि मौजूद रहे। 

    कहां होंगे आयोजन 

    बालक और बालिका 

    जूडो- फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इंटर कॉलेज देहरादून- 13 अगस्त 

    कुश्ती- इंटर कॉलेज कारबारी या माता वाला बाग-31 अगस्त 

    कबड्डी- राइंका डाकपत्थर- 13 एवं 14 सितंबर 

    योगा- नाशिसं खदरी ऋषिकेश- 16 सितंबर 

    हैंडबॉल- एसजीआरआर नेहरू ग्राम- 17 और 18 सितंबर 

    बॉक्सिंग- स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर- 30 सितंबर 

    एथलेटिक्स-राइंका हरबर्टपुर- 9 से 12 अक्टूबर 

    टेबल टेनिस- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून- 15 एवं 16 नवंबर 

    बालक वर्ग 

    हॉकी- घराइंका मसूरी या सेंट लॉरेंस मसूरी- 7 अगस्त 

    नेहरू हॉकी- राइंका मसूरी या सेंट लॉरेंस मसूरी- 8 अगस्त 

    बैडमिंटन- श्री गुरु नानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खूवाला-9 से 10 अगस्त 

    बास्केटबाट-सेंट एग्नीस स्कूल- 16 अगस्त 

    वॉलीबॉल-बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज शीशमबाड़ा- 28 अगस्त 

    फुटबॉल अंडर-14 और अंडर- 17 गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज- 9 सितंबर एवं 10 सितंबर 

    फुटबॉल अंडर-19- एसजीआरआर नेहरू ग्राम - 11 सितंबर 

    कबड्डी- राइंका डाकपत्थर- 13 सितंबर 

    क्रिकेट-अंडर-14 और अंडर-17 -राउमावि सरोना या परेड ग्राउंड- 16 सितंबर व 17 सितंबर 

    खो-खो- राइंका छिद्दरवाला- 17 सितंबर 

    एथलेटिक्स- राइंका हरबर्टपुर- 9 से 12 अक्टूबर 

    क्रिकेट- अंडर-19- राउमावि सरोना या परेड ग्राउंड-17 से 18 अक्टूबर 

    बालिका वर्ग- 

    हॉकी- स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून- 8 अगस्त 

    बैडमिंटन- श्री गुरु नानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खूवाला-11अगस्त 

    बास्केटबॉट-फूलचंद नारी शिल्प मंदिर - 17 अगस्त 

    वॉलीबॉल-फूलचंद नारी शिल्प मंदिर- 29 अगस्त 

    फुटबॉल- अंडर-19-गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज- 9 सितंबर 

    खो-खो-होसिबुमजै इंटर कॉलेज- 20 सितंबर 

    क्रिकेट- अंडर-19- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-17 अक्टूबर 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के क्रिकेटर शाश्वत रावत इंडिया अंडर 19 टीम में चयनित

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता को लेकर कवायद तेज, जल्द स्पष्ट होगी स्थिति

    यह भी पढ़ें: प्रशासकों की समिति को कोर्ट के डर से उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता में देरी

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप