Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विल्स यूथ क्लब ने गोर्खा रायफल्स को हराकर कब्जाया फुटबाल खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 03:20 AM (IST)

    49वें अमर शहीद खड़क बहादुर मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में विल्स यूथ क्लब ने सडन डेथ तक खिंचे मुकाबले में 5/9 गोर्खा रायफल्स को 6-5 से हराकर खिताब कब्जाया।

    विल्स यूथ क्लब ने गोर्खा रायफल्स को हराकर कब्जाया फुटबाल खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: 49वें अमर शहीद खड़क बहादुर मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में विल्स यूथ क्लब ने सडन डेथ तक खिंचे मुकाबले में 5/9 गोर्खा रायफल्स को 6-5 से हराकर खिताब कब्जाया। गोर्खा रायफल्स के सिद्धार्थ राणा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में विल्स यूथ क्लब व 5/9 गोर्खा रायफल्स के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल व दून स्टार फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में

    निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। टाईब्रेकर में भी स्कोर बराबर रहा। सडन डेथ तक खिंचे मुकाबले में विल्स यूथ क्लब ने 6-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें: मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

    विल्स यूथ क्लब के लिए मोंटी, अर्पण, विपुल, कुणाल, श्याम व राहुल ने गोल दागे, जबकि 5/9 गोर्खा रायफल्स की ओर से रमेश, मेख बहादुर, सिद्धर्था राणा, जगत क्षेत्री व मन बहादुर की गोल करने में सफल रहे। विल्स यूथ क्लब के विपुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गढ़वाल ब्वॉयज को फेयर प्ले ट्राफी प्रदान की गई।

    यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन

    समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बिग्रेडियर (सेवानिवृत्त) पीएस गुरुंग, ग्राम प्रधान नेहरूग्राम रमेश थापा, बीबी आले, जेएम शाही, भूपेंद्र क्षेत्री, पारस थापा, कुलदीप थापा, उमेद खड़का आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के ग्रामीण 'अर्जुनों' को मिलेंगे 'द्रोणाचार्य'

    यह भी पढ़ें: डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया