Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर ऋषिकेश में जाम का झाम, पुलिस के छूटे पसीने; बदलता रहा ट्रैफिक प्लान

    Rishikesh Traffic Jam ऋषिकेश में वीकेंड पर जाम की समस्या से लोग परेशान रहे। वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक प्लान बार-बार बदलना पड़ा। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा शुरू की गई। लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से सप्ताहांत पर ट्रैफिक प्लान तैयार कर पर्यटकों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    Rishikesh Traffic Jam: रविवार को और भीड़ बढ़ने का अनुमान है। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Rishikesh Traffic Jam:सप्ताहांत पर ऋषिकेश से लेकर तपोवन और शिवपुरी तक लोग जाम में जूझते रहे। वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिन भर ट्रैफिक प्लान बदलता रहा। रविवार को और भीड़ बढ़ने का अनुमान है।

    जाम से निजात के संबंध में एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि टिहरी, देहरादून और पौड़ी पुलिस आपस में समन्यव बनाकर ट्रैफिक को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है। सप्ताहांत पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है इसलिए वाहनों को एक कतार में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस को भी मुस्तैद रहने का कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों स्कूलों में अवकाश चल रहा है। सप्ताहांत में पहले ही भीड़ अधिक रहती है। इस बार सप्ताहांत के बाद भी अवकाश है। ऐसे में भीड़ और बढ़ गई। सुबह करीब 10 बजे से ही वाहनों का दबाव बढ़ने लगा था। दोपहर होने तक जाम की स्थिति और गहरा गई। राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की इस रोपवे परियोजना को झटका, देरी के कारण कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद

    पर्यटकों के वाहनों को नटराज चौक से तपोवन की ओर भेजा गया। मुनिकीरेती में ब्रह्मानंद मोड से लेकर तपोवन चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने तपोवन से आ रहे वाहनों को बीच-बीच में बाईपास और कभी मुनिकीरेती थाना मार्ग से वाहन भेजे गए। लेकिन जाम से निजात नहीं मिल पाई।

    वाहनों का दबाव बढ़ता गया। राफ्टिंग वाहन लगातार सड़क पर आते रहे। वाहनों की छत पर रखी राफ्टों ने जगह और घेरी। पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए खारास्रोत में पुल के नीचे से राफ्टिंग वाहनों को निकाला। तपोवन से आगे शिवपुरी तक भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिल पाई।

    जागरण आर्काइव।

    एक जगह जाम लगने पर पीछे से आने वाले चालक वाहनों की आगे निकले की होड़ में आगे दूसरी लाइन से ओवरटेक करने का प्रयास करते रहे जिससे जाम की समस्या ओर बढ़ गई। पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री शहर में बंद रखी। सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि भारी वाहनों को नेपाली फार्म से रानीपोखरी होते हुए भेजा गया। श्यामपुर चौकी के पास वाहनों का दबाव अधिक रहा।

    यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म - गर्मियां शुरू, उत्‍तराखंड की इस जगह घूमने को पर्यटकों में उत्साह; जून तक टैक्सी पैक

    अधिकारियों का वाहन भी फंसा जाम में

    डीएम टिहरी और एसएसपी टिहरी चारधाम यात्रा तैयारी की बैठक लेने के लिए मुनिकीरेती आए थे। पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे डीएम एसएसपी नगर पालिका मुनिकीरेती में बैठक के बाद एक ही वाहन से बैठकर स्थलीय निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान खारास्रोत से लेकर तपोवन चौक तक वाहनों का भारी दबाव था। ब्रह्मानंद मोड के पास अधिकारियों का वाहन जाम में फंसा रहा।

    शटल सेवा से नीलकंठ भेजे श्रद्धालु

    ऋषिकेश: जाम से निपटने के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस ने नया प्रयोग किया। नीलकंठ मार्ग पर बड़ी बसों को रोका गया। यहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को आगे भेजा गया। सप्ताहांत पर राफ्टिंग करने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। इसके साथ ही नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए भी यात्री पहुंचते हैं। सप्ताहांत पर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है।

    लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से सप्ताहांत पर ट्रैफिक प्लान तैयार कर पर्यटकों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई। गुरुड़चट्टी से नीलकंठ तक सड़क मार्ग संकरा होने के कारण टूरिस्ट बसों को नहीं जाने दिया। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, यातायात प्रभारी अमित भट्ट ने परिवहन विभाग की टीम के साथ गरुड़चट्टी तिराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने नीलकंठ जा जा रहे टूरिस्ट बस चालकों को बताया गया की सप्ताहांत पर ट्रैफिक दबाव अधिक है। सामान्य दिनों में ही इन वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा।

    थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि रोके जाने वाली टूरिस्ट बस में आ रहे यात्रियों को नीलकंठ तक पहुंचने के लिए गरुड़ चट्टी से शटल सेवा को लगाया गया। स्थानीय हालांकि, स्थानीय वासियों को नियमित आवागमन करने के लिए लगाई गई बस सेवा पहले की तरह भेजी गई। बीच-बीच में वाहनों का दबाव बढ़ने पर चीला होते हुए वाहन भेजे गए।