Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश का अलर्ट, देखें उत्तराखंड के मौसम का हाल
Weather Update Uttrakhand उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून और हरिद्वार में चटख धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान जताया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हालांकि, देहरादून, हरिद्वार समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
हल्की वर्षा-बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कोहरा छाया रह सकता है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है।
रविवार को दून में सुबह धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क बना रहा और चटख धूप खिली। इससे तापमान में इजाफा हुआ। दिन में धूप के कारण गर्माहट महसूस की गई। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। सर्द हवाओं के कारण पहाड़ से मैदान तक सुबह-शाम सर्दी का सितम बरकरार है। दून में आज भी मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।
.jpg)
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। आगामी बुधवार और गुरुवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 23.6, 10.5
- ऊधमसिंह नगर, 23.0, 8.0
- मुक्तेश्वर, 21.1, 8.0
- नई टिहरी, 20.0, 8.6
22 - 23 को मौसम फिर मारेगा पलटी, चोटियों में होगा हिमपात
नैनीताल: भले ही मौसम इन दिनों मेहरबान है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 व 23 जनवरी को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का असर रहने की संभावना है। नैनीताल में ओलावृष्टि, जबकि ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के राज्य निदेशक डा बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका अधिक असर 23 जनवरी को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रहने की संभावना है। जिस कारण हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिक ऊंचाई वाले 25 सौ मीटर के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है, जबकि नैनीताल सरीखे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी। ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, कोहरे के बाद अब खिली धूप...आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल; देखें अपडेट
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir दर्शन के लिए आए मुंबई के श्रद्धालुओं से गार्ड और सेवायतों ने की मारपीट, महिलाओं से अभद्रता
मौसम बदलने से बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आएगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो 23 जनवरी के नगर निकाय चुनावों के मतदान प्रतिशत में भी असर पड़ने की संभावना रहेगी। नैनीताल में गर्म रहा रविवार रविवार को नैनीताल में चटक धूप से दोपहर में धूप में बैठना असहनीय हो गया। हल्के बादलों का आना जाना भी पूरे दिन लगे रहा। सूर्यास्त के बाद ठंड पड़नी शुरू हो गई। जिस कारण लोगों को हीटर व आग का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 78 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।