Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: मसूरी में बारिश के आसार, पहाड़ों में येलो अलर्ट जारी; पूरे सप्ताह मौसम के बदले तेवर आएंगे नजर

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:01 AM (IST)

    Weather Update उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। दून में आंशिक बादल हैं और मसूरी में बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ रहा है लेकिन हवा चलने से मौसम सुहावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस पूरे सप्ताह मौसम के तेवर बदले रह सकते हैं।

    Hero Image
    Weather Update: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन हवा चलने से सुबह-शाम मौसम सुहाना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस पूरे सप्ताह मौसम के तेवर बदले रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में दिखेगा बदलाव

    मंगलवार को सुबह से ही दून में धूप खिली रही, हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल भी मंडराते रहे। दोपहर में तपिश बढ़ गई और गर्मी ने पसीने छुड़ाए। हालांकि, सुबह-शाम मौसम सुहावना बना रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है।

    आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी व देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा हो सकती है।

    ये भी पढ़ेंः  Bihar Weather Today: बिहार के 24 जिलों के लिए टेंशन वाला अलर्ट, मौसम एक बार फिर दिखाएगा रौद्र रूप

    ये भी पढ़ेंः Himachal Weather: हिमाचल में आज आंधी-तूफान के साथ झमाझम होगी बारिश, इन तीन जिलों के लोग रहें सावधान