Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:03 AM (IST)

    Weather Update उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून और टिहरी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बन गई है। पहाड़ से मैदान तक मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं, कुमाऊं के कई इलाकों में भी जोरदार बारिश से आपदा जैसे हालात हो गए। लगातार हो रही बारिश से पारे में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    मूसलाधार बारिश से दून में जनजीवन प्रभावित, पारे में भारी गिरावट

    सोमवार की सुबह दून में भारी वर्षा के साथ हुई। रविवार मध्य रात्रि के बाद से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा का क्रम शुरू हो गया था। जो सुबह और तेज हो गया और करीब छह घंटे तक देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा होती रही।

    देहरादून में सर्वाधिक वर्षा जौलीग्रांट क्षेत्र में 123 मिमी दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 50 मिमी से अधिक वर्षा हुई। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में भी 123 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

    नैनीतात में बरसात का ये हाल

    नैनीताल में भी 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। चारधाम समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।

    मौसम विभाग की ओर से आज भी कई भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। खासकर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    • देहरादून, 25.1, 23.6
    • ऊधमसिंह नगर, 30.0, 24.8
    • मुक्तेश्वर, 18.9, 15.8
    • नई टिहरी, 20.2, 17.7

    बारिश का असर परिवहन निगम पर भी पड़ा

    सोमवार को पूरा दिन रही बारिश का असर परिवहन निगम पर भी पड़ा। बारिश के कारण बसों में यात्रियों की संख्या कम रही और बसों के फेरों में कटौती करनी पड़ी। देहरादून आइएसबीटी से दिल्ली के लिए संचालित तीन वोल्वो बसों को यात्रियों के अभाव में नहीं भेजा गया। इनमें सुबह साढ़े नौ बजे, दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम छह बजे वाली वॉल्वो बसें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली के लिए सीएनजी और अन्य साधारण बसों में भी यात्रियों की संख्या कम रहने से 10 बसों को रद करना पड़ा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, आगरा समेत 30 जिलों में घनघाेर बरसात की चेतावनी