Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 12 और 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2019 08:46 PM (IST)

    उत्तराखंड में 12 और 13 दिसंबर को कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

    उत्तराखंड में 12 और 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बुधवार को आंशिक रूप से लेकर घने बादल छाये रहे सकते हैं, जबकि रात के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य बने रहने के बाद उत्तराखंड में फिर मौसम तेवर दिखाने लगा है। बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी में आंशिक रूप से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहेंगे। देर शाम को हल्की बारिश की भी संभावना है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। 

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से पर्वतीय जनपदों में भारी हिमपात होने के आसार हैं। मंगलवार को देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का अधिकतम तापमान क्रमश: 23.2, 24.2, 14.8 और 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.5, 6.2, 4.1 और 4.8 रहा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम,12 से भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार 

    बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद से बादल छाने लगेंगे और हल्की से मध्यम हवा भी चलेगी। जिससे ठंड में इजाफा होगा। जिसके बाद दो दिन बारिश और हिमपात से पारे में गिरावट आएगी। 14 दिसंबर से मौसम फिर सामान्य हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी हिमपात, पूरे कुमाऊं में बदला मौसम का मिजाज nainital news