देहरादून में बारिश से लुढ़का पारा, देहरादून एवं आसपास के इलाकों में पड़ेंगी बौछारें Dehradun News
जब देहरादून व आसपास के इलाकों में करीब एक घंटे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो तेज गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली।
देहरादून, जेएनएन। पिछले पांच दिनों से तेज गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को रविवार दिन में राहत मिली, जब देहरादून व आसपास के इलाकों में करीब एक घंटे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान करीब 60 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। शहर में एफआरआइ क्षेत्र में केवल 40 मिनट में सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटे में देहरादून एवं आसपास के इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
रविवार को दून में दोपहर करीब एक बजे तक चटख धूप खिली रही, इसके बाद एकाएक बादल छाने शुरू हुए और डेढ़ बजे के आसपास आसमान में बादलों की गर्जन शुरू हो गई। इस दौरान प्रेमनगर, एफआरआइ, चकराता रोड की ओर से तेज अंधड़ के साथ शहर में बारिश होने लगी। करीब पौने दो बजे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
हालांकि, करीब एक घंटे बाद आसमान फिर से साफ हो गया और चटख धूप खिल गई। लेकिन, तेज बारिश एवं आंधी से पिछले 24 घंटे में दून के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.6 व 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी में दो डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, दोपहर बाद टिहरी, उत्तरकाशी एवं ऋषिकेश में तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून एवं आसपास के क्षेत्र में रविवार की तरह सोमवार को बौछारें होने की संभावना है।
शहर के इन क्षेत्रों में हुआ जलभराव तेज बारिश के कारण शहर के आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर, पंडितबाड़ी, शिमला बाइपास, माजरा, पटेनगर, सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार चौक, प्रिंस चौक, बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, करनपुर चौक, डालनवाला थाने के आगे, सहस्रधारा रोड़, परेड ग्राउंड के आसपास, राजपुर रोड, जाखन, चकराता रोड़, बिंदाल पुल मार्ग, रेसकोर्स, धर्मपुर, हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक, बंजारावाला, बंगाली कोठी, सरस्वती विहार आदि क्षेत्र में जगह-जगह बारिश का पानी नाले व नालियां चौक होने से सड़कों में बहने लगा। जिससे सड़कें तालाब बना गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।