Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में मानसून पकड़ेगा रफ्तार, तीन जुलाई से चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 08:40 PM (IST)

    राजधानी देहरादून में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के बारिश से दून वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

    उत्तराखंड में मानसून पकड़ेगा रफ्तार, तीन जुलाई से चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में सोमवार से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पहाड़ों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने तीन जुलाई को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच मसूरी और देहरादून में दोपहर बाद तेज हवा और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहे। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में उमस बेचैन करती रही। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ से मैदान तक बारिश हुई। इस दौरान देहरादून और ऋषिकेश में तेज हवा से कई जगह पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

    इसके अलावा पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में कुछ जगह छिटपुट बारिश हुई, लेकिन शेष प्रदेश में बादल शांत रहे। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा। सोमवार को पहाड़ों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है। 

     

    वहीं, रविवार को देहरादून में दोपहर करीब एक बजे तक चटख धूप खिली रही, इसके बाद एकाएक बादल छाने शुरू हुए और डेढ़ बजे के आसपास आसमान में बादलों की गर्जन शुरू हो गई। इस दौरान प्रेमनगर, एफआरआइ, चकराता रोड की ओर से तेज अंधड़ के साथ शहर में बारिश होने लगी। करीब पौने दो बजे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि, करीब एक घंटे बाद आसमान फिर से साफ हो गया और चटख धूप खिल गई। लेकिन, तेज बारिश एवं आंधी से पिछले 24 घंटे में दून के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।

    रविवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.6 व 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी में दो डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, दोपहर बाद टिहरी, उत्तरकाशी एवं ऋषिकेश में तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून एवं आसपास के क्षेत्र में रविवार की तरह सोमवार को बौछारें होने की संभावना है।

    शहर के इन क्षेत्रों में हुआ जलभराव

    तेज बारिश के कारण शहर के आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर, पंडितबाड़ी, शिमला बाइपास, माजरा, पटेनगर, सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार चौक, प्रिंस चौक, बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, करनपुर चौक, डालनवाला थाने के आगे, सहस्रधारा रोड़, परेड ग्राउंड के आसपास, राजपुर रोड, जाखन, चकराता रोड़, बिंदाल पुल मार्ग, रेसकोर्स, धर्मपुर, हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक, बंजारावाला, बंगाली कोठी, सरस्वती विहार आदि क्षेत्र में जगह-जगह बारिश का पानी नाले व नालियां चौक होने से सड़कों में बहने लगा। जिससे सड़कें तालाब बना गई।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तूफान ने ली एक की जान, रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेनें रहीं प्रभावित

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में चार दिन में सिर्फ दो घंटे हुई मानसून की बारिश

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सात जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner