Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून का मिजाज बदला, पिथौरागढ़ में बादल फटा; दून में हुई बारिश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 09:06 PM (IST)

    उत्तराखंड में मानसून का मिजाज बदला हुआ है। पिथौरागढ़ जिले की बंगापानी तहसील में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। दाखिम गांव में तीन मकान ध्वस्त हो गए।

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून का मिजाज बदला, पिथौरागढ़ में बादल फटा; दून में हुई बारिश

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मानसून का मिजाज बदला हुआ है। पिथौरागढ़ जिले की बंगापानी तहसील में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। दाखिम गांव में तीन मकान ध्वस्त हो गए। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में दबने से छह मवेशियों की भी मौत हुई है। खेत मलबे से पटे हुए हैं और संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि देहरादून समेत हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र में लोग गर्मी से बेहाल हैं। कुमाऊं में बारिश मुसीबत का सबब बनने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह बंगापानी तहसील के दाखिम गांव के पास बादल फट गया। इससे बरसाती नदी में आए उफान के बाद मलबे ने गांव के तीन घरों को चपेट में ले लिया। इसमें दो महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोग दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर चारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। 

    मलबा आने से गांव का मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है। धारचूला के पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। धारचूला बाजार में दुकानों और कुछ मकानों में भी मलबा घुसा है। पिथौरागढ़ जिले में सड़कों पर भूस्खलन की मार जारी है। जिले में सात मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। उधर, दून में सुबह से ही हल्के बादलों के बीच धूप खिली। उमस ने दिनभर लोगों को परेशान किया। दोपहर बाद करीब चार बजे शहर के राजपुर रोड, रायुपर, माल देवता, नकरौंदा आदि क्षेत्रों में करीब आधे घंटे जोरदार बारिश हुई।

    मसूरी में एक घंटे तक बरसे बदरा

    सोमवार को मसूरी में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। सुबह से दोपहर तक चटक धूप के चलते लोग गर्मी से हलकान नजर आए। इसके बाद आसमान में घने काले बादल छाने लगे और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद फिर से धूप खिल गई। हालांकि इसके बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।

    देहरादून और मसूरी में आज बारिश के आसार

    मौसम विभाग ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार मंगलवार को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, मसूरी व टिहरी में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

    विभिन्न शहरों में तापमान

    • शहर-------------अधि.-------------न्यून.
    • देहरादून---------34.1-------------26.1
    • उत्तरकाशी------26.2-------------22.4
    • मसूरी------------24.6-------------18.0
    • टिहरी------------25.6-------------19.2
    • हरिद्वार--------37.5-------------27.9    
    • जोशीमठ--------24.1-------------15.1
    • पिथौरागढ़------29.7-------------25.7
    • अल्मोड़ा--------25.8-------------22.6
    • मुक्तेश्वर-------26.0-------------15.6  
    • नैनीताल--------24.6-------------19.0
    • यूएसनगर------30.0-------------26.0
    • चम्पावत-------26.8-------------19.5

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश के आसार

    comedy show banner
    comedy show banner