Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश के आसार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 08:51 AM (IST)

    उत्तराखंड में सोमवार से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। इस दौरान समूचे प्रदेश में बारिश की संभावना है जबकि नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश के आसार

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में सोमवार से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। इस दौरान समूचे प्रदेश में बारिश की संभावना है, जबकि नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को पिथौरागढ़ और नैनीताल के साथ देहरादून में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। विभाग ने इसकी चेतावनी भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून 23 जून से सक्रिय है। कुमाऊं में तो मानसून खूब बरस रहा है, लेकिन गढ़वाल मंडल में इसकी रफ्तार सुस्त थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून के प्रवेश करते ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे से गढ़वाल में कम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि अब पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हुआ है तो सोमवार से प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। यह सिलसिला पांच जुलाई तक बना रह सकता है। इस बीच कुमाऊं में बारिश का सिलसिला जारी है। भूस्खलन के कारण आवाजाही में मुश्किलें बनी हुई हैं। पिथौरागढ़ जिले में मलबा आने से पांच सड़कों पर यातायात बाधित है।

    तीन दिन बाद लिपुलेख मार्ग पर यातायात बहाल

    चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग गुरुवार से मलबा आने के कारण बंद था। लगातार दरक रही चट्टान की वजह से मलबा हटाना भी चुनौती बना हुआ था। रविवार को सीमा सड़क संगठन ने मलबा साफ कर मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है। उम्मीद है कि सोमवार तक मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी होने लगेगी।

     यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कुमाऊं में मानसून मेहरबान, गढ़वाल से दिखा रहा बेरुखी

    विभिन्न शहरों में तापमान

    • शहर-----------अधि.-----------न्यून.
    • देहरादून-------35.6-----------24.8
    • उत्तरकाशी----26.7-----------19.6
    • मसूरी----------25.5-----------18.0
    • टिहरी----------26.2-----------19.0
    • हरिद्वार-------37.8-----------26.7    
    • जोशीमठ------24.3-----------15.3
    • पिथौरागढ़-----29.7-----------20.1
    • अल्मोड़ा-------25.2-----------18.2
    • मुक्तेश्वर------26.8-----------15.3  
    • नैनीताल-------24.5------------19.0
    • यूएसनगर-----34.0-----------27.4
    • चम्पावत-------27.8-----------21.1

     यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पूरी तरह के सक्रिय नहीं हो पाया मानसून

    comedy show banner
    comedy show banner