Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में आफत की बारिश, चारधाम यात्रा मार्ग पूरे दिन बाधित होता रहा यातायात

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 08:26 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पूरे दिन बाधित होता रहा यातायात। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में आफत की बारिश, चारधाम यात्रा मार्ग पूरे दिन बाधित होता रहा यातायात

    देहरादून, जेएनएन। चारधाम यात्रा मार्ग पूरे दिन बाधित होते रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में अब भी यही स्थिति है, जबकि यमुनोत्री दोपहर बाद से सुचारु है। हालांकि बाधित राजमार्गों पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही कराई गई। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार सुबह से करीब पांच घंटे मूसलाधार बारिश होने से दून में उसम और गर्मी से कुछ राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह के वक्त बारिश होने के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे अवरुद्ध होने का क्रम शुरू हो गया था। बदरीनाथ हाईवे बीती रात से लामबगड़ में बंद था। इसे सुबह 10 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया, लेकिन दोपहर दो बजे फिर से अवरुद्ध हो गया है। इस बीच, तीर्थ यात्रियों को पैदल मार्ग से बदरीनाथ रवाना किया गया। चमोली के पास क्षेत्रपाल में भी बदरीनाथ हाईवे ढ़ाई घंटे बंद रहा। यहां सुबह 11 बजे हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आ गया था, दोपहर डेढ़ बजे इसे साफ कर दिया गया। 

    केदारनाथ हाईवे बीते 24 घंटे से बांसवाड़ा में बंद चल रहा था, दोपहर इसे खोल दिया गया, लेकिन शेरसी और जामू में पूरे दिन दिक्कतें बनी रही। अपराह्न यहां भार्ग खुल गया था, पर जामू में शाम को फिर से पहाड़ी से मलबा आने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। गंगोत्री हाईवे पर दोपहर बाद चुंगी बड़ेथी में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। यहां पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। वैकल्पिक मार्गों से यात्रियों को भेजा जा रहा है। यमुनोत्री मार्ग सुबह राणाचट्टी में बाधित था, सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे इसे यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया। 

    मकान ध्वस्त, भागकर बचाई जान

    कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बारिश से एक आवासीय भवन जमींदोज हो गया, उसमें रह रहे परिवार ने भागकर जान बचाई। पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। पिथौरागढ़ में टनकपुर-तवाघाट मार्ग चार घंटे अवरुद्ध रहा। 

    मसूरी में मूसलाधार बारिश, दून में उमस से राहत 

    शाम साढ़े पांच बजे तक मसूरी में 33.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि इस दौरान देहरादून के कुछ क्षेत्रों में 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई। दिनभर बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि मसूरी में अधिकतम तापमान 19.9, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    सुबह करीब नौ बजे से चकराता रोड, सहस्रधार रोड, राजपुर रोड, हाथीबड़कला, एफआरआइ, माल देवता आदि क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर, शिमला बाईपास, माजरा, कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास, पटेलनगर, सहारनुपर आदि क्षेत्रों में बूंदाबांदी ही हुई। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। राज्य के अधिकतर जिलों में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें पडऩे की संभावना है।

    सामान्य रहेगा मौसम

    राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चौबीस घंटों के अंतराल में मौसम सामान्य बना रहेगा। कुछ इलाकों मेंं छिटपुट बारिश हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पांच डिग्री चढ़ा अधिकतम तापमान