Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटर फुंकने से दून शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल संकट Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 01:02 PM (IST)

    दून शहर के कई इलाकों में पेयजल का संकट बना हुआ है। विभिन्न नलकूपों के मोटर फुंकने से ओवरहेड टैंक खाली हैं और आपूर्ति ठप।

    मोटर फुंकने से दून शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल संकट Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। शहर के कई इलाकों में पेयजल का संकट बना हुआ है। विभिन्न नलकूपों के मोटर फुंकने से ओवरहेड टैंक खाली हैं और आपूर्ति ठप। शिकायत के बाद कहीं जल संस्थान के कर्मी पहुंच रहे तो कहीं सुधलेवा कोई नहीं। दून में लगातार बढ़ रही पेयजल समस्या से जल संस्थान के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिमांड सामान्य होने के बावजूद शहर में पेयजल किल्लत हो रही है। ऐसा नहीं की पानी की उपलब्धता कम है। लेकिन, आए दिन नलकूप के मोटर फुंकने से आपूर्ति बाधित हो रही है। इसके बाद शिकायत करने पर पहले तो जल संस्थान की ओर से समय पर सुध ही नहीं ली जाती। इसके बाद कर्मचारियों को मौके पर भेजा भी जाए तो मोटर दुरुस्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में एक-दो दिन तो कहीं सप्ताहभर तक पेयजल की किल्लत बनी रहती है। 

    इन क्षेत्रों में आ रही ज्यादा दिक्कत 

    पितांबरपुर क्षेत्र में नलकूप का मोटर फुंका हुआ है। शिकायत पर जल संस्थान के कर्मचारी पहुंचे, लेकिन दिनभर मशक्कत के बावजूद मोटर दुरुस्त नहीं हो पाया। अधिकारियों ने जल्द ही मोटर ठीक कर आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया है। यहां पितांबरपुर, बनियावाला, शुक्लापुर आदि क्षेत्रों की बड़ी आबादी पेयजल से वंचित है। त्रिमूर्ति विहार में भी नलकूप में खराबी आने के कारण आपूर्ति बाधित है। यहां लंबे समय से पुराने नलकूप में खराबी है और कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं। फिलहाल यहां दूसरे नलकूप से आपूर्ति की जा रही है, लेकिन यहां से क्षेत्र में दूषित पानी पहुंच रहा है। उधर, नालापानी क्षेत्र में भी मोटर फुंकने से डीएल रोड, करनपुर के कुछ क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी हुई है। इसके अलावा इंदिरापुरम कॉलोनी में भी लो प्रेशर के कारण लोग परेशान हैं। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून के नया गांव में आठ दिन बाद हुई पेयजल की आपूर्ति, परेशान रहे ग्रामीण

    बोले अधिकारी

    राजेंद्र पाल (अधिशासी अभियंता, पित्थूवाला) का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में पर नलकूप के मोटर फुंकने की सूचना मिली थी। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में सप्लाई सुचारू कर दी गई है। त्रिमूर्ति विहार में नलकूल को ठीक करने का कार्य चल रहा है, लेकिन यहां वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। 

    यह भी पढ़ें: पेयजल किल्लत को लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचे लोग, नहीं सुनी गई समस्या