तो गेस्ट प्लेयर्स को बढ़ावा दे रहे थे वसीम जाफर, पढ़िए पूरी खबर
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के मुख्य कोच रहे वसीम जाफर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की मेल से कई सवाल उठने लगे हैं। इससे यह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के मुख्य कोच रहे वसीम जाफर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की मेल से कई सवाल उठने लगे हैं। इससे यह भी साफ हो रहा है कि वसीम जाफर गेस्ट प्लेयर्स को बढ़ावा देना चाह रहे थे।
वसीम जाफर ने सीएयू को भेजे मेल में लिखा है कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम के लिए चयनकर्ता कमेटी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि उन्होंने 22 खिलाड़ियों की सूची तैयार कर सीएयू को भेजी थी, लेकिन उस सूची को तब्ज्जों नहीं दी गई। जबकि चयनकर्ता समिति का काम टीम चयन करना होता है। चयनकर्ताओं द्वारा चयनित टीम को गुर सिखाना कोच का काम होता है। लेकिन मेल से तो स्पष्ट लग रहा है कि वसीम जाफर अपनी मनमाफिक टीम नहीं चुने जाने से नाखुस थे। जिससे आहत होकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सीएयू ने वसीम जाफर की बात नहीं मानी है। वसीम जाफर ने अपने मनमाफिक गेस्ट खिलाड़ी टीम में शामिल किए। अपने पसंद के खिलाड़ी को टीम का कोच बनाया। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी उनकी मनमाफिक टीम चुनी गई। लेकिन टीम और जाफर की प्लानिंग को हार झेलनी पड़ी। इसमें जाफर के कई निर्णय भी शामिल रहे। इससे सबक लेते हुए चयनकर्ताओं ने टीम में कुछ बदलाव किए थे। लेकिन शायद ये बदलाव जाफर को नहीं भाए। उनके अचानक इस्तीफे का भी यही कारण माना जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।