Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मुख्य कोच वसीम जाफर ने दिया इस्तीफा, ये मानी जा रही वजह

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 11:09 PM (IST)

    CAU क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण कोच के मनम ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मुख्य कोच वसीम जाफर ने दिया इस्तीफा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण कोच के मनमाफिक टीम का चयन नहीं करना बताया जा रहा है। कोच ने अपने खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, लेकिन टीम के मुख्य चयनकर्ताओं ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम में कुछ बदलाव किए थे। इसमें कप्तान भी बदला गया है। गेस्ट प्लेयर इकबाल अब्दुल्ला से कप्तानी हटाकर कुनाल चंदेला को दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम जाफर ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था और वो उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम से 31 टेस्ट और दो एक दिवसीय मैच खेले हैं।  जाफर मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रणजी ट्रॉफी में वसीम जाफर के नाम सबसे अधिक मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा मार्च 2020 में उन्होंने ने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वसीम जाफर ने 256 फ‌र्स्ट क्लास मैचों में 50.95 के औसत से 19211 रन बनाए हैं। 

    यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण बंद हुए खेल परिसर खुलेंगे आठ फरवरी से, पहले चरण में चार खेलों को अनुमति

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें