Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के कारण बंद हुए खेल परिसर खुलेंगे आठ फरवरी से, पहले चरण में चार खेलों को अनुमति

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 02:02 PM (IST)

    कोरोना महामारी के कारण बंद हुए खेल विभाग के खेल परिसर करीब दस महीने बाद आठ फरवरी से खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में केवल चार खेलों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति होगी।

    Hero Image
    कोरोना के कारण बंद हुए खेल परिसर खुलेंगे आठ फरवरी से।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना महामारी के कारण बंद हुए खेल विभाग के खेल परिसर करीब दस महीने बाद आठ फरवरी से खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में केवल चार खेलों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति होगी। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि शुरुआती चरण में चार खेल एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल संघों की लेट लतीफी ने कराई आयोजन में देरी

    आठ दिसंबर 2020 को राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी होने पर खेल विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। विभाग ने 30 दिसंबर को जिला टास्क फोर्स का गठन कर लिया था, जिसके बाद दो जनवरी 2021 को सभी खेल संघों को खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेज दिया था, लेकिन पूरे एक महीने तक खेल संघों का कोई जवाब नहीं आया।

    तीन फरवरी को सभी खेल संघों ने खिलाड़ियों की सूची विभाग को उपलब्ध कराई। सूची उपलब्ध होने पर विभाग ने आगामी आठ फरवरी से चार खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की तैयारी कर दी। अगर खेल संघ विभाग को समय रहते सूची उपलब्ध करा देते तो एक महीने पहले ही खेल परिसर का ताला खुल सकता था।

    जिला प्रशिक्षण शिविरों का इंतजार

    जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों के लिए आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविरों के लिए अभी इंतजार करना होगा। जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविर के लिए कांट्रेक्ट आधार पर प्रशिक्षक तैनात किए जाते हैं। अभी इनके लिए प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में अभी ये शिविर शुरू नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें- Womens Senior ODI Trophy: अभ्यास मैच खलने दून आएंगी हिमाचल और दिल्ली की टीमें