Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः पारे ने छुड़ाया पसीना, मैदान के साथ पहाड़ भी तपे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 05:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम के बदलते रंगों के बीच भले ही मौसम विभाग अगले दो दिन राहत के आसार जता रहा है, लेकिन पहाड़ और मैदान दोनों तपते रहे हैं।

    उत्तराखंडः पारे ने छुड़ाया पसीना, मैदान के साथ पहाड़ भी तपे

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम के बदलते रंगों के बीच भले ही मौसम विभाग अगले दो दिन राहत के आसार जता रहा है, लेकिन पहाड़ और मैदान दोनों तपते रहे हैं। यहां तक कि रविवार को हुई ओलावृष्टि के बावजूद केदारनाथ में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में यह 10 से 13 डिग्री के बीच रहा। रुड़की में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है तो देहरादून में भी सोमवार सीजन का सबसे गरम दिन साबित हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

    गर्म हवा के थपेड़ों से मैदानी क्षेत्रों में बेचैनी बढ़ी हुई है तो उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी शहरों में पारा 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। रुद्रप्रयाग और चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हालात भी जुदा नहीं हैं। यहां पारा क्रमश: 32 और 29 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतर नगरों का तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच है।

    वहीं, मलबा आने से बंद हुआ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आठ घंटे बाद गत देर रात करीब एक बजे खोल दिया गया। इससे वहां फंसे तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। उत्तरकाशी जिले में बड़कोट के एसडीएम रोहित मीणा ने बताया कि मार्ग पर यातायात सुचारु कर दिया गया है। 

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह पिछले दिनों बने पश्चिमी विक्षोभ के बाद पर्वतीय जिलों में नमी बनी है और दिन में गर्माहट भी है।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में ओले गिरे, गंगोत्री-यमुनोत्री में बारिश; मैदान में गर्मी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम के रंग जुदा-जुदा, पहाड़ में राहत और मैदान में आफत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गर्मी से राहत, बारिश से बढ़ रही लोगों की दुश्वारियां