Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग और पैरामेडिकल में दाखिले का इंतजार खत्म, जानिए क्या है शेड्यूल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 13 Oct 2019 09:22 PM (IST)

    नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

    नर्सिंग और पैरामेडिकल में दाखिले का इंतजार खत्म, जानिए क्या है शेड्यूल

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है। कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, पैरामेडिकल और एमएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए यह काउंसिलिंग आयोजित कराई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलिंग का पहला चरण 14  से 31 अक्टूबर तक पूरा होगा। वहीं, बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण चार नवंबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि कॉलेजों को मान्यता नहीं मिलने की वजह से काउंसलिंग में विलंब हुआ। शनिवार को बोर्ड की बैठक कर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया। विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

    पहले चरण की काउंसिलिंग का शेड्यूल 

    पंजीकरण, शुल्क जमा, च्वाइस फिलिंग- 14 से 20 अक्टूबर की शाम पांच बजे 

    पहले चरण की मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि- 20 अक्टूबर 

    डाटा प्रोसेसिंग- 21 से 22 अक्टूबर 

    एएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और बीएससी पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम का सीट आवंटन- 23 अक्टूबर दोपहर दो बजे से। 

    आवंटित सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि- 31अक्टूबर 

    दूसरे चरण की काउंसिलिंग का शेड्यूल 

    खाली रही सीटों का प्रकाशन- चार  नवंबर दोपहर एक बजे 

    पंजीकरण, शुल्क जमा, च्वाइस फिलिंग- चार से 12 नवंबर की शाम पांच बजे

    च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग- चार से 12 नवंबर 

    मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि- 12 नवबंर 

    डाटा प्रोसेसिंग- 13 से 14 नवंबर 

    एएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग व बीएससी पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम का सीट आवंटन-15 नवंबर 

    आवंटित सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि- 20 नवंबर 

    सरकारी कॉलेजों में सीटें 

    स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून: बीएससी नर्सिंग (60 सीटें), एमएससी नर्सिंग (18 सीटें), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीटें)। 

    स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून: जीएनएम (50 सीटें), एएनएम (50 सीटें)।

    बीडी पांडे कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नैनीताल: जीएनएम (30 सीटें)। 

    राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी: एएनएम (20 सीटें)। 

    राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी: एएनएम (20 सीटें)। 

    राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंह नगर: एएनएम (20 सीटें)। 

    राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा: एएनएम (20 सीटें)। 

    राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़: एएनएम (20 सीटें)। 

    निजी कॉलेज 

    स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून: बीएससी नर्सिंग (60 सीटें), एमएससी नर्सिंग (18 सीटें), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीटें), जीएनएम (50 सीटें), एएनएम (50 सीटें)। 

    विवि ने संबद्धता के प्रकरण निपटाए 

    शनिवार को एचएनबी मेडिकल विवि में कार्यपरिषद की बैठक हुई। कुलपति प्रो. डॉ. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि विगत दिनों राज्यपाल और कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेजों की संबद्धता के मामले का निपटाने के निर्देश दिए थे। कॉलेजों की फाइलें तकनीकी वजहों की वजह से कॉलेजों की फाइलें शासन और राजभवन तक पहुंच रही थी। शनिवार को कार्यपरिषद की बैठक में करीब 25 कॉलेजों की फाइलों का अध्ययन कर संबद्धता प्रदान कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: आज तक नहीं आया डीबीएस पीजी कॉलेज के 251 छात्रों का रिजल्ट

    वहीं, विवि के पास परीक्षा कॉपियां रखने के लिए जगह नहीं होने पर एक तय समय के बाद इन्हें नष्ट करने और बीएससी ऑप्टोमेट्री के कोर्स में चार साल और साढ़े तीन साल का ऑप्श्न दिए जाने को मंजूरी दे दी गई। काउंसिलिंग के दौरान दोनों ऑप्शन छात्रों से मांग लिए जाएंगे। इस दौरान रजिस्ट्रार एसएस रावत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, डॉ. महेश कुडियाल, डॉ. बीके संजय, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, अल्मोडा के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल, डॉ. पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के स्कूल और कॉलेजों में ईएसआइसी पंजीयन जरूरी, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner