Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख का एलान, जानिए कब होगा मतदान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 10:45 PM (IST)

    उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है।

    उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख का एलान।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है। राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन के दौरान सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। निर्वाचन कक्ष और परिसर में प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 25 नवंबर को राज्यसभा की एक सीट खाली होने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में 20 अक्टूबर को राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 27 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो नवंबर रखी गई है। 

    नौ नवंबर को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम को मतगणना पूरी कर ली जाएगी। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए वायलेट कलर के स्केच पैन का ही प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

    भाजपा को एक और उपलब्धि खाते में जुड़ने का इंतजार 

    पिछले दो लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर परचम फहराने और 2017 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर काबिज होकर इतिहास रचने के बाद भाजपा अगले महीने एक और चुनावी उपलब्धि खाते में जुड़ने का इंतजार कर रही है। यह है राज्‍यसभा की एक सीट का चुनाव। फिलहाल यह सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन अब जिस तरह का गणित राज्‍य विधानसभा में है, उसमें भाजपा की जीत तय है। यही वजह है कि भाजपा के कई दिग्‍गजों की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं। इनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम सबसे ज्‍यादा चर्चा में है। यह बात दीगर है कि पार्टी ने अगर उत्‍तराखंड के बाहर से किसी बड़े नेता को टिकट थमाया तो किसी और की भी लॉटरी लग सकती है।

    यह भी देखें: 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, 9 नवंबर को वोटिंग

    कई बड़े चेहरों को उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य बनने का मिला मौका 

    आपको बता दें कि पिछले 20 सालों के दौरान केंद्रीय राजनीति के कई बडे चेहरों को उत्‍तराखंड से राज्‍यसभा सदस्‍य बनने का अवसर मिला है। इनमें केंद्रीय मंत्री रहीं स्‍व. सुषमा स्‍वराज, वर्तमान में महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी, तरुण विजय, मनोहर कांत ध्‍यानी, कांग्रेस के दिग्‍गज कैप्‍टन सतीश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत, सत्‍यव्रत चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह माहरा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस के राज बब्‍बर और भाजपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता और राष्‍ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वर्तमान में उत्‍तराखंड का राज्‍यसभा में प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। तीसरी सीट कांग्रेस के प्रदीप टमटा के पास है।

    यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

    comedy show banner