पीएम मोदी के किरदार में दिखेंगे बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस, जानिए
पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के लिए अभिनेता विवेक ओबरॉय दून पहुंच गए हैं। वे सबसे पहले शहर के एक शिक्षण संस्थान में फिल्म की शूटिंग करेंगे।

देहरादून, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग के लिए अभिनेता विवेक ओबरॉय दून पहुंच गए हैं। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बुधवार से शुरू होनी है और बताया जा रहा है कि शूटिंग का पहला सेट दून के किसी शिक्षण संस्थान में तैयार किया है।
अभिनेता विवेक ओबरॉय, फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार टीम के साथ मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से विवेक और निर्देशक सीधे होटल के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, बायोपिक में पीएम मोदी को लकड़ी के घर में रहते व साधना करते हुए दिखाया जाएगा, जिसके लिए सेट भी तैयार किया गया है।
निर्देशक चाहते हैं कि फिल्म में पीएम मोदी को गंगा तटों व गुफाओं में साधना, बर्फीली चोटियों में विचरण समेत अन्य रूप दिखाए जाएं। ताकि, लोग उनके वास्तविक जीवन से रूबरू हो सकें। बताया जा रहा है कि बुधवार को शूटिंग दून के एक शिक्षण संस्थान में होनी है। इसके लिए सेट भी तैयार किया जा चुका है।
हालांकि, निर्माता टीम ने लोकेशन की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा है। फिल्म की शूटिंग देहरादून के अलावा हर्षिल समेत कई अन्य स्थानों में भी होनी है। फिल्म के लिए विवेक ओबरॉय ने खासी मेहनत की है। उन्होंने पीएम मोदी की जीवनी एवं रहन-सहन के तौर-तरीकों का भी अध्ययन किया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म की शूटिंग के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मुलाकात की थी और उन्हें फिल्म के बारे में भी जानकारी दी थी। इस पर सीएम ने फिल्म की सराहना की थी और इसे प्रेरणास्त्रोत बताया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।