Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं के लिए प्रेरणा बने दृष्टिबाधित छात्र, चलाया जागरुकता अभियान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 03:57 PM (IST)

    दृष्टिबाधित छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जिसमें लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को उन्होंने जागरुक भी किया।

    मतदाताओं के लिए प्रेरणा बने दृष्टिबाधित छात्र, चलाया जागरुकता अभियान

    देहरादून, जेएनएन। जो लोग मतदान का महत्व नहीं समझ पाते, दृष्टिबाधित छात्र ऐसे लोगों को आईना दिखा रहे हैं। दृष्टिबाधित छात्रों ने मतदाता जागरुकता अभियान शुरू किया, जिसमें लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को संदेश देने के साथ ही ये छात्र जागरूकता रैली के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांग एवं सशक्तीकरण संस्थान देहरादून (एनआइईपीवीडी) के छात्र गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए। यहां से संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत ने छात्रों को रैली के रूप में रवाना किया। रैली यहां से घंटाघर होते हुए पुन: गांधी पार्क पर संपन्न हुई। 

    छात्रों ने देश बनेगा महान, सबसे पहले मतदान, पहले मतदान-फिर जलपान, जैसे कई नारे बुलंद किए। इसके बाद गांधी पार्क के भीतर दर्जनों की संख्या में दृष्टिबाधित छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत ने मतदान की अपील की। इस अवसर पर जन संपर्क अधिकारी योगेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

    370 छात्र करेंगे मतदान

    संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत ने कहा कि संस्थान में करीब 370 छात्र मतदाता हैं। ये सभी मतदान में हिस्सा लेंगे। छात्रों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। संस्थान के छात्र हर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: स्थानीय सोशल मीडिया पर बिखरे कांग्रेस के चुनावी रंग

    यह भी पढ़ें: अनिल बलूनी बोले, उत्तराखंड को दर्द देने वाला है कांग्रेस का घोषणा पत्र

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राज्य लक्ष्मी शाह और प्रीतम के खर्चों में भारी अंतर