Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड रोडवेज बस से डीजल की चोरी का वीडियो वायरल, बस को किया गया आफरूट

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 11:07 AM (IST)

    बस से डीजल चुराने का एक वीडियो बीते तीन दिन से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस उत्तराखंड रोडवेज की देहरादून जेएनएनयूआरएम डिपो की है जिसमें एक शख ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड रोडवेज बस से डीजल की चोरी का वीडियो वायरल, बस को किया गया आफरूट।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रोडवेज बस से डीजल चुराने का एक वीडियो बीते तीन दिन से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस उत्तराखंड रोडवेज की देहरादून जेएनएनयूआरएम डिपो की है, जिसमें एक शख्स डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चुराते नजर आ रहा है। पास में एक बाइक सवार दूसरा शख्स भी खड़ा है। मामले की भनक रोडवेज मुख्यालय तक भी पहुंची है। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बस अनुबंधित है। उसके मालिक को नोटिस दे दिया गया है। फिलहाल बस को आफरूट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो रात के अंधेरे का है। जिसमें दून के जेएनएनयूआरएम डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-0426) वीडियो में दिख रही। बस के समीप हरिद्वार नंबर की एक बाइक (5741) भी खड़ी दिख रही है। डीजल की चोरी कर रहे दो शख्स का किसी ने वीडियो बना लिया। रविवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप पर भी यह विडियो जमकर वायरल हो रहा। हालांकि, वीडियो देहरादून का है या हरिद्वार बस अड्डे का, यह अभी पता नहीं लगा है। मंगलवार को कर्मचारियों ने यह वीडियो रोडवेज मुख्यालय में पहुंचा दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

    रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच चल रही है। बस अनुबंधित है। जिसमें चालक बस मालिक की तरफ से रखा जाता है और परिचालक रोडवेज का होता है। डीजल की चोरी करने वाला संभवत: बस का चालक है। बस मालिक को नोटिस देकर बस का अनुबंध खत्म करने की चेतावनी दी गई है।

    अनुबंधित बसों में शिकायतें ज्यादा

    रोडवेज में बस से डीजल चोरी करने का यह नया मामला नहीं है। पहले भी लगातार इस तरह के मामले आते रहे हैं। अनुबंधित बसों में सबसे ज्यादा शिकायत है। पूर्व में वाल्वो और एसी बसों में भी ऐसी शिकायत मिल चुकी है। दरअसल, अनुबंधित बसों में डीजल रोडवेज की ओर से भराया जाता है।

    यह भी पढ़ें- आठ दिन तक कोतवाली के चक्कर काटता रहा युवक, चोरी की रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज; जानिए कहां का है मामला