Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ दिन तक कोतवाली के चक्कर काटता रहा युवक, चोरी की रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज; जानिए कहां का है मामला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 12:50 PM (IST)

    चोरी की शिकायत को दर्ज कराने के लिए पीड़ित आठ दिन तक पटेलनगर कोतवाली और आइएसबीटी पुलिस चौकी के चक्कर काटता रहा लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    आठ दिन तक कोतवाली के चक्कर काटता रहा युवक।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। घर में चोरी की शिकायत को दर्ज कराने के लिए पीड़ित आठ दिन तक पटेलनगर कोतवाली और आइएसबीटी पुलिस चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने थक हारकर एसएसपी कार्यालय में डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी से गुहार लगाई, जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अक्टूबर को मोहन सिंह उर्फ विशाल निवासी वन विहार बाइपास पित्थूवाला अपने मकान में ताला लगाकर दीपावली की खरीदारी करने के लिए पलटन बाजार गए हुए थे। शाम करीब सवा चार बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ है। आलमारी से चार लाख रुपये, सोने का गले का हार, लाकेट, दो टाप्स, चार सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, छोटी बेटी के हाथ के कंगन गायब हैं। शिकायत दर्ज करवाने के लिए जब वह पटेलनगर कोतवाली पहुंचे तो वहां से उन्हें आइएसबीटी पुलिस चौकी भेज दिया गया।

    चौकी इंचार्ज ने शिकायत ले ली, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। वह लगातार आठ दिन तक कोतवाली व चक्कर काटते रहे। लेकिन इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने एक नवंबर को सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी थी। फुटेज में दो चोर सामान के साथ दिख रहे हैं।

    गार्ड के घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी

    देहराखास स्थित एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता आनंद कुमार निवासी टीएचडीसी कालोनी देहराखास ने बताया कि वह रेलवे में गार्ड के पद पर तैनात हैं। छह नवंबर की सुबह वह ड्यूटी पर सहारनपुर चला गया। सात नवंबर की सुबह जब लौटे तो देखा कि मुख्यद्वार का गेट टूटा है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।

    आलमारी खोलकर देखी तो 45 हजार रुपये नकद, तीन जोड़ी टाप्स, पांच अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, नाक की लोंग, दो चांदी के कड़े सहित अन्य सामान चोरी हो रखा था। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढें- 13 कुख्यात बदमाश जेल से रच सकते हैं साजिश, एसटीएफ ने शुरू की निगरानी