Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2019-20 तक शुरू होगी वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश रेल लाइन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 06:04 PM (IST)

    वीरभद्र न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन साल 2019 औऱ 20 तक प्रारंभ हो जाएगी। मुख्य सचिव ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

    साल 2019-20 तक शुरू होगी वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश रेल लाइन

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर आगामी मार्च से टनल निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्ष 2019-20 तक वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन प्रारंभ हो जाएगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को रेलवे लाइन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय में आयोजित इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबंधित जिलाधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली गई। यह तय किया गया कि 16,128 करोड़ की लागत से 125.20 किमी बनने वाली इस रेलवे लाइन के तहत 12 नए रेलवे स्टेशन, 105.47 किमी में की 17 टनल, 98.54 किमी इस्केप टनल सहित कुल 218 किमी टनल का निर्माण किया जाएगा। 

    परियोजना में 2835 मीटर के 16 महत्वपूर्ण पुल बनेंगे। उन्होंने बताया कि 2019-20 तक वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश, 2023-24 तक न्यू ऋषिकेश-देवप्रयाग रेलवे लाइन और 2024-25 तक देवप्रयाग-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन शुरू हो जाएगी। मुख्य सचिव ने संबंधित जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम के कार्यो में सहयोग करने को कहा। परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि वीरभद्र-नई ऋषिकेश रेलवे लाइन, तीन पुलों, अप्रोच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। मार्च से टनल निर्माण कार्य भी शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग निर्माण की तैयारी शुरू, जानिए

    यह भी पढ़ें: नवनिर्मित अटल सेतु का मुख्‍यमंत्री ने किया उद्घाटन, सरपट दौड़ने लगे वाहन