Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनिर्मित अटल सेतु का मुख्‍यमंत्री ने किया उद्घाटन, सरपट दौड़ने लगे वाहन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 04:25 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार सुबह 10 बजे मोहकमपुर में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का का विधिवत उद्घाटन कर दिया। इसके बाद यहां वाहन सरपट दौड़ने लगे।

    नवनिर्मित अटल सेतु का मुख्‍यमंत्री ने किया उद्घाटन, सरपट दौड़ने लगे वाहन

    देहरादून, [जेएनएन]: मोहकमपुर में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 'अटल सेतु' रखा गया है। आरओबी के नामकरण के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार सुबह 10 बजे इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया। इसके बाद यहां वाहन सरपट दौड़ने लगे, जिससे लोगों को खासी राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस घड़ी का दूनवासियों को बेसब्री से इंतजार था, वह आ गई है। मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) उद्घाटन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। अब देहरादून से हरिद्वार व दिल्ली आने-जाने की राह सुगम हो जाएगी और लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 

    मोहकमपुर आरओबी

    हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के इस हिस्से पर रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते ट्रेनों की आवाजाही के दौरान वाहनों को इंतजार तो करना ही पड़ता था, साथ ही इससे राजमार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग जाता था। स्थानीय लोग आरओबी के नीचे से आराम से गुजर सकेंगे। इसके लिए यहां पर एक सब-वे भी प्रस्तावित है और पैदल यात्रियों के रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है।  

    एक नजर में आरओबी परियोजना

    लागत : करीब 43 करोड़ रुपये

    लंबाई : 1034 मीटर

    चौड़ाई : फोरलेन और साथ में फुटपाथ भी 

    यह भी पढ़ें: सुधरेगा यातायात, रेलवे क्रासिंग पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज; सुरंग पर होंगे ये काम

    यह भी पढ़ें: दून की सड़कों पर गड्ढों के ऊपर से हो रहा सफर

    comedy show banner
    comedy show banner