Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citizenship amendment act: सीएए के समर्थन में वैश्य महासंघ, कहा-देश के इतिहास में मील का पत्थर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 05:06 PM (IST)

    सीएए के समर्थन में अब वैश्य महासंघ भी उतर आया है। संघ ने इसे देश के इतिहास में मील का पत्थर बताया।

    Citizenship amendment act: सीएए के समर्थन में वैश्य महासंघ, कहा-देश के इतिहास में मील का पत्थर

    देहरादून, जेएनएन। भारतीय वैश्य महासंघ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया है। इसे देश के इतिहास में मील का पत्थर बताया। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की महासंघ ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना ने जाहिर कर दिया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में महासंघ की आमसभा आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों का धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हुआ है उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम बनाकर केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों के साथ न्याय किया है। महासंघ खुले मन से इस अधिनियम का समर्थन करता है। महासंघ के सभी सदस्यों ने मिस कॉल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया। 

    केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को समर्थन और धन्यवाद पत्र प्रेषित करने का भी निर्णय लिया। अंत में दिवंगत कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र मित्तल, अमिता गोयल की पुत्री के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, महिला अध्यक्ष रमा गोयल, अनु गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, अरुण लता, महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजेश सिंघल, एससी मित्तल, राधेश्याम, हरिराम महावर, सुधीर अग्रवाल, विजेंद्र गोयल आदि उपस्थित रहे। 

    यह भी पढ़ें: प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभरेगी शिवसेना: गौरव कुमार

    वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 मई को 

    महासंघ के महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने होली मिलन कार्यक्रम एक मार्च और वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 मई को आयोजित करने का सुझाव दिया गया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। महामंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था कक्षा 10 और 12 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। 

    यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: विकासनगर में सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली