Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी महकमों की सुस्त रफ्तार, शासन को नहीं मिली अभी रिक्त पदों की सूचना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 11:54 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में सरकारी महकमों की सुस्त रफ्तार के चलते सरकार की जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती की मंशा पूरी होती नजर नहीं आ रही है।

    सरकारी महकमों की सुस्त रफ्तार, शासन को नहीं मिली अभी रिक्त पदों की सूचना

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में सरकारी महकमों की सुस्त रफ्तार के चलते सरकार की जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती की मंशा पूरी होती नजर नहीं आ रही है। कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों से रिक्त व बैकलॉग पदों की मांगी गई जानकारी पर चुनिंदा विभागों ने ही इसकी सूचना उपलब्ध कराई है। ऐसे में अब शासन द्वारा सभी विभागों को फिर से रिक्त व बैकलॉग पदों की सूचना देने के लिए रिमाइंडर भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 2,17000 पद सृजित हैं। इनके सापेक्ष विभागों में अभी 175000 कर्मचारी कार्यरत हैं और तकरीबन चार हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में अभी भी 37000 से पद रिक्त चल रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ समय पहले सभी विभागों में चल रहे रिक्त पदों पर भर्ती करने की बात कही थी। प्रदेश में बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य व वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की बात कह चुके थे। चुनावों के दौरान भी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर रिक्त पदों और बैकलॉग के पदों का ब्यौरा मांगा था। सभी विभागों से मई अंत तक रिक्त पदों की पदवार सूची भेजने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समयावधि तकरीबन पूरी होने के बावजूद अधिकांश विभागों ने कार्मिक विभाग को इसकी सूचना देना जरूरी नहीं समझा।

    अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और सरकार प्रदेश में लंबित कार्यों को गति देने में जुट रही है। इस कारण मुख्यमंत्री जल्द ही इस संबंध में सूचना तलब कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर शासन में सख्त नाराजगी है। इसे लेकर विभागों को सख्त रिमाइंडर के जरिये एक तय समय सीमा के भीतर पूरी सूचना देने के लिए पत्र भेजने की तैयारी है। मकसद यह कि जल्द से जल्द विभागों में रिक्त पदों के आधार पर विज्ञापन आमंत्रित कर इन पदों को भरा जा सके।

    यह भी पढ़ें: उच्चीकृत विद्यालयों को अलग संचालित करने का शासनादेश निरस्त

    यह भी पढ़ें: आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों में मानसून के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप