Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 08:17 PM (IST)

    उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

    Hero Image
    उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने प्राप्त किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2018 के अंतर्गत इस बार उत्तराखंड का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड को यह पुरस्कार फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने, फिल्म निर्माण के लिए सहज माहौल तैयार करने, हुनर और कला को प्रोत्साहन, बंद पड़े सिनेमा हॉल को फिर से खोलने के लिए प्रोत्साहित करने, फिल्म विकास कोष का निर्माण, फिल्म निर्माण के लिए पहले से प्रोत्साहन देने की योजना जारी रखने के लिए दिया गया है। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में उत्तराखंड को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के सराहनीय प्रयास किए गए हैं। 

    सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड को यह पुरस्कार मिलने से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में अधिक संख्या में आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। इस अवसर पर अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी, उप निदेशक व नोडल अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद केएस चौहान भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अंकिता भट्ट, अनन्या बनीं मिस उत्तराखंड

    उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किए जाने से राज्य में फिल्मांकन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसे राज्य हित से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उत्तराखंड द्वारा फिल्म उद्योग के लिए मन से दरवाजे खोलने का परिणाम है।

    यह भी पढ़ें: अभिरंग समारोह में छात्र-छात्राओं ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग Dehradun News