Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Cloudburst: 'मौत' के मुहाने पर जिंदगी की ये कैसी जिद? अनियोजित निर्माण ने ही बढ़ाया जानमाल का जोखिम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:59 AM (IST)

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अनियोजित निर्माण और नदियों के किनारे बने घरों और होटलों ने खतरे को और बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और पूरे राज्य के लिए एक मास्टर प्लान बनाना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके।

    Hero Image
    धराली पैकेज,, 'मौत' के मुहाने पर जिंदगी की ये कैसी जिद?

    सुमन सेमवाल, देहरादून। प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता है। उत्तरकाशी के धराली में आई जलप्रलय प्रकृति के इसी रुख का परिणाम है। भौगोलिक और पर्यावरणीय दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तराखंड में ऐसी आपदाएं आती रहेंगी। 

    जरूरत है तो बस इनसे बचने की या इनके प्रभाव से महफूज रहने की। यह तभी हो पाएगा, जब हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों और नदियों, गाड़-गदेरों से मानक दूरी बनाकर निर्माण करें। अफसोस कि हमारे राज्य में आपदा से पूर्व की एहतियात सिरे से नदारद नजर आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलप्रलय से धराली का जो हिस्सा तबाह हुआ है, वह न सिर्फ क्षीर गंगा के बेहद करीब था, बल्कि घरों, होटल और होम स्टे आदि के निर्माण से भरा हुआ था। यदि निर्माण दूर होते तो शायद जानमाल का जोखिम न होता और प्रकृति का रौद्र रूप दूर से ही निकल जाता। 

    केदारनाथ आपदा में भी अनियोजित निर्माण ने ही जानमाल के जोखिम को बढ़ा दिया था। हम तब भी नहीं चेते और अब धराली के रूप में हमारी भूल बड़े दर्द का फिर से कारण बन गई है। 

    हरिद्वार, ऋषिकेश से लेकर भागीरथी, अलकनंदा, भिलंगना या अन्य किसी भी नदी क्षेत्रों के हाल देख लिया जाए तो सभी जगह मौत के मुहानों पर जिंदगी की जिद की दास्तां नजर आती है।

    100 मीटर दूरी का नियम 30 मीटर पर सिमटा, लेकिन निर्माण बढ़ते जा रहे

    बिल्डिंग कोड का सामान्य नियम है कि 30 डिग्री से अधिक ढाल पर निर्माण करना मतलब जोखिम को बढ़ाना है। बावजूद इसके अधिक ढाल पर न सिर्फ निर्माण किए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें समतल कर बहुमंजिला भवन भी खड़े कर दिए जा रहे हैं। 

    पर्यटन विकास के नाम पर रिवर व्यू की जिद में नदियों के बेहद करीब तक भी होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस आदि खड़े कर दिए जा रहे हैं। पूर्व में सिंचाई विभाग का नियम था कि मुख्य नदियों से 100 मीटर की दूरी तक कोई निर्माण नहीं किया जाएगा। लेकिन, तमाम मामले कोर्ट पहुंचे और अब इसे 30 मीटर तक सीमित करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, धरातल पर 30 मीटर का नियम नदारद है।

    उत्तराखंड में अधिकतर संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी सरकार के पास पहले से है। ऐसे स्थलों पर निर्माण को लेकर भी गाइडलाइन है। लिहाजा, नियमों का कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है। खासकर बादल फटने की अधिक संभावना वाले घाटी क्षेत्रों, ग्लेशियर क्षेत्रों और नदी तटों को लेकर अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

    -प्रो. एमपीएस बिष्ट, एचओडी (जियोलॉजी डिपार्टमेंट), एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय

    उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाना चाहिए। ताकि अनियोजित निर्माण पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही बिल्डिंग कोड और भूकंपरोधी तकनीक का पालन आवश्यक है। पर्वतीय क्षेत्र हर तरह की आपदा के लिहाज से अधिक संवेदनशील हैं और मानकों की अनदेखी भी सर्वाधिक वहीं की जा रही है।

    -डीएस राणा, अध्यक्ष, उत्तराखंड आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर एसोसिएशन