Uttarkashi Cloudburst: धराली घटना पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर फूटा गुस्सा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल करेगा आंदोलन
Uttarkashi Cloudburst उत्तरकाशी में आई आपदा पर सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में बजरंग दल और अन्य धार्मिक संगठनों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। उन्होंने टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन करेंगे। पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा गया है जिसमें आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट संलग्न हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में जल प्रलय के बाद इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध दून में धार्मिक और सामाजिक संगठनों में उबाल है। उन्होंने प्राकृतिक त्रासदी में हास्यपद टिप्पणी करने वालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज की मांग करते हुए नगर कोतवाली में प्रदर्शन किया।
बुधवार को बजरंग दल के साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग नगर कोतवाली पहुंचे। इस दौरान सभी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत को आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वालों के स्क्रीनशाट शिकायती पत्र के साथ सौंपे।
बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि धराली में प्राकृतिक त्रासदी पर जहां देश संकट पर पीड़ा व दुख व्यक्त कर रहा है। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के कई देश विरोधी तत्वों भारतीय सैनिकों और आम जन की त्रासदी मे हुई मृत्यु व क्षेत्र के आम जनजीवन के नुकसान पर होने ऊपर लगातार आपत्तिजनक, अशोभनीय हास्यपद टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की होने वाली बैठक में आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शलेंद्र डोभाल, मीनू ढीढान, सुनिता बिष्ट, निखिल, आचार्य विपुल बंगवाल, राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी, राघव उपाध्याय, सौरभ गौतम, हर्ष सहगल, गौरव तोमर, ऋषभ उपाध्याय, सोनू, मनोज, विशाल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।