उत्तराखंड के विकास कार्यों में आएगी तेजी, जिला योजना के लिए जारी हुए 198 करोड़

जिलों में छोटी सड़कों पुलिया खड़ंजों के निर्माण समेत विकास कार्यों की गति में तेजी आएगी। जिला योजना के लिए सरकार ने 198.78 करोड़ की राशि जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को जिला योजना की राशि अवमुक्त की गई है।