Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:43 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में बर्फबारी और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति और मार्गों को खुला रखने के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा गया है। रैन बसेरों में ठहराने के लिए अभियान चलाने और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल और भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। Uttarakhand Weather Update: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राज्य के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही वहां योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने की जरूरत है। यूएसडीएमए (उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण जिन क्षेत्रों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां अगले तीन माह का राशन स्टॉक करने की व्यवस्था की जाए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यूएसडीएमए के आइटी पार्क स्थित कंट्रोल रूम में हुई बैठक में शीत लहर से निबटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए कि बर्फ के कारण अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी व पोकलैंड मशीन, स्नो कटर, फंसे वाहनों को निकालने के लिए चेन आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए।
यह भी पढ़ें- Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी
सीएसआर मद से सहयोग को करें प्रोत्साहित
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शीत लहर से बचाव के दृष्टिगत रैन बसेरों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने के साथ ही वहां आवश्यक वस्तुएं व सुविधाएं सुनिश्चित करने और शहरों के चौक-चौराहों, बस व रेलवे स्टेशनों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने को कहा।
![]()
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को सीएसआर मद से सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों व संपन्न व्यक्तियों से शीतकाल में जरूरमंदों के लिए गर्म कपड़े, कंबल, भोजन सामग्री की उपलब्धता में सहयोग करने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोतवाली के मालखाने का हाल : चूहे पी गए शराब, बारिश में टपकती छत से कुर्की के सामान खराब
रैन बसेरों में ठहराने के लिए चले अभियान
यूएसडीएमए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी ने निराश्रित जनों को रैन बसेरों में ठहराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही रैन बसेरों की जानकारी देने के लिए सूचना भी प्रसारित कराने को कहा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिले गर्भवती महिलाओं का ब्योरा जुटा लें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने आवारा निराश्रित पशुओं की समस्या का भी उल्लेख किया और कहा कि इसके लिए पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुओं के ठहरने के लिए स्थान चिह्नित किए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।