Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम, बारिश और हिमपात के आसार; कोहर और पाला बढ़ा रहा परेशानी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 08:24 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Update मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ में पाला परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शाम से मौसम के करवट बदलने के आसार बन रहे हैैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम, बारिश और हिमपात के आसार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और दिन में चटख धूप ठंड से फौरी राहत दे रही है। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ में पाला परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शाम से मौसम के करवट बदलने के आसार बन रहे हैैं। इससे खासकर पहाड़ी जिलों में कल से हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव वर्ष का स्वागत गुनगुनी धूप के बीच सुहावने मौसम में हुआ। लेकिन, अब मौसम में बदलाव के समीकरण बन रहे हैैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अरब सागर की ओर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार शाम तक उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत आसपास के मैदानी इलाकों में कोहरा व पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पडऩे से सड़कों पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    देहरादून, 22.4, 6.0

    नैनीताल, 10.8, 1.2

    हरिद्वार, 23.0, 5.8

    औली, 10.8, 0.9

    पंतनगर, 21.0, 3.5

    मुक्तेश्वर, 14.8, 3.4

    टिहरी, 15.2, 4.2

    मसूरी, 11.7, 2.2

    ठंड का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी क्षेत्रों पर 

    राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर पहाड़ों पर पड़ रहा है। आलम ये है कि यहां पानी जम रहा है, जिसे पिघला कर लो अपना काम चला रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों पर जमा पाला भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। किसी तरह से लोग अपनी दिनचर्या को ढर्रे पर ला रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- शुष्क मौसम में उत्तराखंड की वादियों में डटे सैलानी, जानें- अपने शहर का तापमान और क्या कहता मौसम विभाग

    comedy show banner
    comedy show banner