Uttarakhand Weather Update: वसंत पंचमी पर सूरज ने तरेरी आंखें, पारे में तेजी से उछाल
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच सूरज आंखें तरेरने लगा है। तापमान में तेजी से उछाल के साथ दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच सूरज आंखें तरेरने लगा है। तापमान में तेजी से उछाल के साथ दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। दून में मंगलवार नए साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। दून में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार चढ़ रहा है, जिससे दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है। दून, हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में दिन में चटख धूप खिल रही है। पहाड़ों हल्की हवा चलने के कारण मौसम सुहावना है। बीते दस दिन में दून का अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ गया है।
पांच फरवरी को दून का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 16 फरवरी को यह 27.5 रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में धीरे-धीरे ठंड काफूर होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल उत्तराखंड में सक्रिय नहीं है। इससे तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि 20 फरवरी के बाद पहाड़ों में मौसम करवट बदल सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 27.5 09.9
उत्तरकाशी 20.6 05.7
मसूरी 15.2 05.3
टिहरी 17.6 05.8
हरिद्वार 26.8 08.0
जोशीमठ 16.0 03.6
पिथौरागढ़ 20.5 03.8
अल्मोड़ा 21.0 04.3
मुक्तेश्वर 16.4 03.2
नैनीताल 16.7 07.0
यूएसनगर 27.2 06.0
चम्पावत 16.0 02.4
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update : हिमपात, ओलावृष्टि और बारिश से ठिठुरी मुनस्यारी, रोडवेज बस सहित दर्जनों वाहन फंसे
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।