Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update : हिमपात, ओलावृष्टि और बारिश से ठिठुरी मुनस्यारी, रोडवेज बस सहित दर्जनों वाहन फंसे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 06:57 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update उच्च हिमालय से उच्च मध्य हिमालय के बीच मौसम करवट बदल चुका है। उच्च हिमालय सहित मुनस्यारी के खलिया टाप कालामुनि बिटलीधार बल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update : हिमपात, ओलावृष्टि और बारिश से ठिठुरी मुनस्यारी, रोडवेज बस सहित दर्जनों वाहन फंसे

    पिथौरागढ़/मुनस्यारी/धारचूला, जेएनएन : Uttarakhand Weather Update : उच्च हिमालय से उच्च मध्य हिमालय के बीच मौसम करवट बदल चुका है। उच्च हिमालय सहित मुनस्यारी के खलिया टाप, कालामुनि, बिटलीधार, बलाती तक रविवार को हिमपात हुआ है। जबकि मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। हिमपात से पूर्व हुई ओलावृष्टि के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग रातापानी से बिटलीधार के बीच बाधित हो गया है। वहां दिल्ली से मुनस्यारी आ रही रोडवेज बस सहित दो दर्जन से अधिक वाहन फंसे हैं। इनमें पर्यटक वाहन भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल थे और निचले इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया था। जबकि उच्च हिमालय में सुबह से ही मौसम खराब था और दोपहर के आसपास ऊंची चोटियों सहित संपूर्ण उच्च हिमालय में हिमपात होने लगा। अपराह्न को मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब हो गया। इस दौरान रातापानी, कालामुनि क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। बाद में ओलावृष्टि के साथ ही हिमपात भी होने लगा। ओलावृष्टि और हिमपात से थल मुनस्यारी मार्ग रातापानी से आगे से यातायात के लिए बाधित हो चुका है।

    मार्ग बंद होने से वहां रोडवेज बस सहित दो दर्जन वाहन फंसे हुए हैं। कड़ाके की ठंड में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। फंसे वाहनों में पर्यटक वाहन भी शामिल हैं। अधिकांश वाहन हल्द्वानी व अन्य स्थानों से मुनस्यारी को आ रहे हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने लोनिवि को तत्काल जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं। लोनिवि द्वारा बलाती से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगा दी गई है। 

    मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। वहीं, धारचूला के ही उच्च हिमालयी दारमा और व्यास में हिमपात हो रहा है। चौदास घाटी की चोटियों में भी हिमपात और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की सूचना है। जिले के अन्य निचले इलाकों में दिन में धूप खिली रही। अपराह्न से धूप-छांव का खेल चलता रहा। जबकि शाम के समय हल्के बादल छाए रहे। मुनस्यारी का तापमान माइनस एक और अधिकतम नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें