Weather Update: होली से पहले फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में चढ़ेगा पारा
Weather Update उत्तराखंड में होली से पहले मौसम फिर करवट ले सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हिमपात के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप से तापमान में वृद्धि हो सकती है। सोमवार से ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत बादल छाये रहने की आशंका है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ है और तेज धूप खिल रही है। हालांकि, दून के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की हवाएं चलती रहीं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। आगामी सोमवार से ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहने की आशंका है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है।
शुक्रवार को दून में सुबह से आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली। लेकिन, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम हवाएं भी चलती रहीं। शाम को दून में आंशिक बादल भी मंडराने लगे। इस बीच दून का अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे होने के कारण सुबह और शाम को ठंडक बरकरार है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी सुबह कंपकंपी महसूस की जा रही है।
मैदानी क्षेत्रों में शुष्क रहेगा मौसम, तेज धूप से चढ़ सकता है पारा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। तेज धूप खिलने से पारे में वृद्धि के आसार हैं। सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है, चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 26.4, 9.8
- ऊधमसिंह नगर, 26.7, 8.8
- मुक्तेश्वर, 19.5, 2.8
- नई टिहरी, 17.6, 5.8
वीकेंड पर सैलानियों के आने से पर्यटन में तेजी
नैनीताल। होली के साथ लंबे वीकेंड के आने से सरोवर नगरी अगले वीकेंड पर सैलानियों से पैक रहेगी। नगर के उच्च स्तरीय बड़े होटल अभी से एडवांस में पैक हो चले हैं। शुक्रवार को नगर में सैलानियों की आमद बढ़ने से रौनक रही, जिससे पर्यटन कारोबार में एकाएक तेजी आ गई। होली पर्व में सैलानियों की भीड़ उमड़ने का प्रचलन पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जारी है, जो इस बार भी बड़े पैमाने पर रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार वाले हो जाएं सावधान! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना; IMD ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather : होली पर छूटेगा पसीना, दिल्ली-NCR में अगले चार दिनों में कितनी बढ़ेगी गर्मी?
होटलों में बुकिंग 70 प्रतिशत तक
नगर के दर्जनभर से अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं वाले होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक कमरे अभी से बुक हो चुके हैं जबकि मध्यम स्तर के होटलों में भी कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं। अगले सप्ताह तक नगर के अधिकांश होटल पैक होने की संभावना है। एडवांस बुकिंग के चलते वॉकिंग पर्यटकों को कमरा तलाश करने में मशक्कत करनी पड़ेगी। एडवांस बुकिंग के चलते पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं और सैलानियों के होली सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।