Uttarakhand Weather: केदारनाथ में बर्फबारी, अन्य धामों में वर्षा व ओलावृष्टि; शुक्रवार को ऐसा रहेगा मौसम
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम बदला हुआ है। केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फ गिरी है जबकि गंगोत्री यमुनोत्री और बद्रीनाथ में हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेशभर में बादल छाए रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी दी गई है। Uttarakhand Weather के अनुसार तापमान में गिरावट आने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हैं और पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। केदारनाथ धाम की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। जबकि, गंगोत्री, यमुनोत्री व बदरीनाथ धाम में हल्की वर्षा की सूचना है।
हेमकुंड साहिब समेत अन्य चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। मैदानी क्षेत्रों में भी दिनभर बादल छाये रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेशभर में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।
केदारनाथ समेत कई चोटियों पर हल्का हिमपात
गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे। दोपहर बाद हल्की हवाएं चलने से तापमान भी सामान्य से कम रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर बादल छाये रहे। शाम को केदारनाथ समेत कई चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।
साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा व ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में पारे में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई। इसके साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी, ओलावृष्टि होने से देर शाम मौसम सुहावना हो गया। कुमाऊं में पिथौरागढ़ व चंपावत में हल्की वर्षा व ओलावृष्टि हुई। जबकि, अन्य जिलों में बादल मंडराते रहे और रात को वर्षा के आसार बने रहे।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहने के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।