Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मौसम बदला: पहाड़ों पर बर्फबारी, दूधली मार्ग पर आया भारी मलबा; ऋषिकेश में बीन नदी उफान पर- कई वाहन फंसे

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:14 PM (IST)

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। डोईवाला के दूधली मार्ग पर मलबा आने से लंबा जाम लग गया। ऋषिकेश में बीन नदी के उफान पर आने से कई वाहन फंस गए जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिथौरागढ़ जिले में भी बारिश और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।

    Hero Image
    Uttarakhand Weather : बैराज-चीला मार्ग के मध्य बीन नदी उफान पर.Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather : उत्‍तराखंंड में शनिवार की शाम अचानक मौसम बदल गया और मैदानी इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। वहीं ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। डोईवाला के दूधली मार्ग पर बारिश के कारण मलबा आने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ऋषिकेश में बीन नदी उफान पर आने से दर्जनों दोपहिया व चौपहिया वाहन नदी के दोनों ओर फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की लंबी कतार

    डोईवाला: दूधली मार्ग पर तेज वर्षा के चलते भारी मलबा आ गया जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं कुछ वाहन यहां से निकलने के चलते फस गए। जिन्हें लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला। सूचना पर क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।

    बीन नदी उफान पर

    ऋषिकेश: बैराज-चीला मार्ग के मध्य बीन नदी उफान पर आने से दर्जनों दोपहिया व चौपहिया वाहन नदी के दोनों ओर फंस गए। मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। करीब आधे घंटे से ज्‍याद समय तक नदी के दोनों ओर मार्गों पर वाहन सवार नदी का जल स्तर कम होने का इंतजार करते रहे। बता दें कि यह ऋषिकेश-हरिद्वार के लिए प्रमुख वैकल्पिक मार्ग है।

    डीडीहाट में जमकर बारिश, ऊंची चोटियों में हिमपात

    पिथौरागढ़: जिले में शनिवार को फिर मौसम का रुख बदल गया। जिले में कई स्थानों पर बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। आदि कैलास यात्रा मार्ग में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। डीडीहाट: तहसील क्षेत्र में सुबह से बादल छाये रहे। दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। देर सायं तक बारिश जारी रही। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: दून में तेज धूप के बीच पड़ी बौछारें, उमस ने किया बेहाल; आज सात जिलों में यलो अलर्ट

    डीडीहाट को जिले का चेरापूंजी माना जाता है। यहां ग्रीष्मकाल में भी समय-समय पर बारिश होती रहती है। बारिश के चलते बाजार में भीड़-भाड़ कम रही। सायंकाल अधिकांश दुकानें बंद हो गई।

    आदि कैलास यात्रा मार्ग में जगह-जगह बारिश

    धारचूला: आदि कैलास यात्रा मार्ग में आज जगह-जगह बारिश हुई। यात्रा पर निकले लोगों ने बताया कि तवाघाट से गुंजी तक तीस-तीस किलोमीटर के अंतराल में बारिश हुई। बारिश से क्षेत्र का मौसम सुहावना बना हुआ है। यात्रा मार्ग में फिलहाल किसी तरह की दिक्कत नहीं है।

    मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हिमपात

    धारचूला के साथ ही मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में गुरुवार को हिमपात हुआ। इधर जिला मुख्यालय में सुबह से आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। आसमान बादलों से घिरा रहने के चलते आज लोगों ने गर्मी अधिक महसूस की।

    यह भी पढ़ें - India-PAK Tension: उत्‍तराखंड में हाई अलर्ट, चारधाम में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, एटीएस व बीडीएस तैनात